scriptNumerology Number 7: खोजी प्रवृत्ति के होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जानें कौन होता है मित्र नंबर 1, भाग्य और अन्य खूबियां | Numerology Number 7 female Mulank 7 Qualities Numerology number 7 personality traits Of People With Birth Number 7 Career birth date education health love life | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Numerology Number 7: खोजी प्रवृत्ति के होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जानें कौन होता है मित्र नंबर 1, भाग्य और अन्य खूबियां

Numerology Number 7: अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की ही एक विधा है, इसमें व्यक्ति के डेट ऑफ बर्थ से उसके भविष्य का पता चलता है। 7 जनवरी 2025 को हम ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जो खोजी प्रवृत्ति के होते हैं। इसके अलावा इन लोगों की अन्य विशेषताओं को भी आपसे साझा करेंगे।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 07:39 am

Pravin Pandey

Numerology Number 7 female

Numerology Number 7 female: 7 जनवरी को जन्मे लोग कैसे होते हैं

Mulank 7 Qualities: अंक ज्योतिष को अंक शास्त्र भी कहा जाता है। अंक ज्योतिष में वैदिक ज्योतिष में बताए गए नव ग्रहों सूर्य, चंद्र, राहु, केतु, शनि, शुक्र और मंगल, बुध, गुरु के अंकों पर प्रभाव के माध्यम से व्यक्ति के भाग्य, स्वभाव, व्यक्तित्व आदि का अध्ययन किया जाता है।

संबंधित खबरें


इसके लिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक का आंकलन किया जाता है, जो बर्थ डेट से ही फिक्स हो जाता है। इससे जन्म के समय ग्रहों की स्थिति का भी पता चलता है, जो पूरे जीवन काल तक संबंधित शख्स को प्रभावित करती है। आइये जानते हैं आपका जन्म 7 जनवरी को हुआ है तो आपका मूलांक क्या होगा ..

7 जनवरी को जन्मे व्यक्ति का मूलांक (Birth Date Number 7 Numerology)

अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के भाग्य का पता मूलांक से लगाया जा सकता है और यह बर्थ डेट के अंकों का योग ईकाई में होता है। यह अंक नवग्रहों में से किसी एक का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही सभी 7 मूलांक के लोगों के गुण दोष मिलते जुलते रहेंगे। इस तरह आपका या आपके प्यारे का जन्म 7 जनवरी को हुआ है तो आपका मूलांक 0+7=7 हुआ।

बता दें कि 7 मूलांक के अन्य लोग वो हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की 16 या 25 तारीख को हुआ है। इस तरह आपका जन्म 7 तारीख के साथ, 16 और 25 तारीख को भी हुआ है तो भी यह जानकारी आपके काम की है। इससे पता चलेगा आपका स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य
7 january

शांत चित्त नहीं बैठ पाते मूलांक 7 के लोग (Numerology Number 7 Personality)

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है। कई अंकशास्त्री 7 नंबर को नेपच्यून (वरुण) तो कुछ इसे चंद्रमा का अंक भी मानते हैं। मूलांक 7 के स्वभाव की बात करें तो 7, 16, 25 तारीखों पर जन्मे लोग मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति और असामान्य व्यक्तित्व वाले होते हैं। मूलांक 7 वाले शांत चित्त नहीं बैठ पाते।

मूलांक 7 के लोग हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं और बदलाव-यात्रा के लिए उत्सुक रहते हैं। इनकी कल्पनाशक्ति प्रशंसनीय होती है। इनकी अभिव्यक्ति कौशल का जमाना लोहा मानता है। ये स्वतंत्र होकर निडरता और साफगोई से बात कहने वाले होते हैं। इनका आत्मविश्वास बहुत मजबूत होता है।
ये भी पढ़ेंः Birth Date Numerology: 3 जनवरी को हुआ है आपके बेबी का जन्म तो अंक ज्योतिष से जानिए कैसा हो सकता है स्वभाव


राई का बना देते हैं पहाड़

मूलांक 7 वाले समाज में खूब मान सम्मान पाते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर जल्दी ही चिढ़ जाते हैं और राई का पहाड़ बना देते हैं।

मूलांक 7 शिक्षा और करियर (Birth Number 7 Career)

मूलांक 7 की शिक्षा और करियर पर ध्यान देंगे तो इनकी कला और गुप्त विद्याओं में रूचि होगी। इनकी शिक्षा का स्तर अच्छा होता है, भले ही प्राथमिक शिक्षा ठीक-ठाक न हो। कुछ परीक्षाओं में इनकी असफलता के बावजूद इनकी खोजी प्रवृत्ति इन्हें सफलता दिलाती है। धीरे-धीरे ये ग्रंथों के ज्ञाता बन जाते हैं।

ये लोग प्रायः कवि, लेखक, दार्शनिक के रूप में सफल रहते हैं। इसके अलावा डॉक्टर, अध्यापक, जज, सरकारी अधिकारी, ज्योतिषी आदि का काम भी करना पसंद करते हैं।

mulank 7
mulank 7: मूलांक 7 की विशेषताएं


मूलांक 7 आर्थिक जीवन

मूलांक 7 आर्थिक जीवन के अनुसार ये लोग अच्छी कमाई करते हैं, लेकिन बचा नहीं पाते। वैसे तो ये खर्च कम करते हैं, लेकिन जब बात दान पुण्य की हो तो दिल खोलकर खर्च करते हैं। इससे इनकी आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहती है।
ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2025: 19 साल बाद मकर संक्रांति पर दुर्लभ संयोग, आसमान हो जाएगा लाल, खरीदारी दान-पुण्य से अक्षय लाभ

मूलांक 7 वालों के मित्र (Birth Number 7 friend)

मूलांक 7 वालों का भाई बहनों से व्यवहार अच्छा होता है, ये ताउम्र इनसे जरूरी वस्तुओं की लेनदेन करते रहते हैं। इनकी मित्रता आमतौर पर बुद्धि-जीवियो से होती हैं, लेकिन मित्रता स्थायी नहीं रहती है। इनके स्थायी मित्र कम ही होते हैं। मूलांक 4 और मूलांक 8 के लोगों को छोड़ दें तो सभी से छनती है।


मूलांक 7 लव लाइफ (Mulank 7 Love Life)

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 7 लव लाइफ संकेत करती है कि इस अंक के लोगों की गंभीर प्रकृति हमेशा प्रेम संबंध में आड़े आ जाती है। ये प्रेम का दिखावा तो नहीं करते लेकिन प्रेमी कम नहीं होते। हालांकि इनका वैवाहिक जीवन सुख मय रहता हैं। हालांकि मूलांक 7 वाली कुछ स्त्रियां विवाह करना पसंद नहीं करतीं।
ये भी पढ़ेंः New Year: 1 जनवरी से शुरू हो रहा अंग्रेजी कैलेंडर का नया साल 2025, जानें कब शुरू होगा हिंदू नव वर्ष

मूलांक 7 स्वास्थ्य

मूलांक 7 वाले प्रायः मानसिक रोगों से पीड़ित होते हैं। इसके आलावा कमजोरी, पाचन-दोष, रक्तचाप कम या ज्यादा होना, त्वचा रोग, नजर कमजोर होना भी इन्हें परेशान करता है।

मूलांक 7 का लकी नंबर (Mulank 7 Lucky Number)

मूलांक 7 के लोगों के लिए 7,16,25 नंबर ही लकी होता है। इसके अलावा इनके लिए लकी डे रविवार, सोमवार, गुरुवार होता है। वहीं हल्का पीला और काफूरी रंग लकी कलर होता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Numerology Number 7: खोजी प्रवृत्ति के होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जानें कौन होता है मित्र नंबर 1, भाग्य और अन्य खूबियां

ट्रेंडिंग वीडियो