पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Collection Day 24)
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार,पुष्पा 2 ने चौथे शनिवार को लगभग 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं तो फिल्म का कुल कलेक्शन 1141.35 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इससे पहले 23वें दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वही, 24वें दिन यानी 28 दिसंबर को पुष्पा 2 ने 12.5 करोड रुपये का कलेक्शन किया है।पहले हफ्ते में: 725.8 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते में: 264.8 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते में: 129.5 करोड़ रुपये
69 के बोनी कपूर भूले सारी सीमाएं? श्रीदेवी की मौत के 6 साल बाद बोलें- महिलाओं से आज भी…
शनिवार की कमाई:
पहले शनिवार: 119.25 करोड़ रुपयेदूसरे शनिवार: 63.3 करोड़ रुपये
तीसरे शनिवार: 24.75 करोड़ रुपये
फिल्म की कहानी और प्रदर्शन