Dileep Shankar: मनोरजन जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। मलयालम फिल्म और टेलीविजन अभिनेता दिलीप शंकर का निधन हो गया है। एक्टर का मृत शरीर रविवार को तिरुवनंतपुरम में वैन रॉस जंक्शन के पास एक होटल के कमरे में मिला। एक्टर की मौत से सिनेमा जगत और फैंस सदमे में हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अपने सीरियल ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए पिछले कुछ दिनों से होटल में ठहरे हुए थे। जब उनके रूम से बदबू आने लगी तो होटल के स्टाफ ने दरवाजा तोड़ दिया। एक्टर की बॉडी सामने फर्श पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने कथित तौर पर शिकायत दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह हत्या या आत्महत्या या फिर प्राकृतिक मौत?
होटल के कर्मचारियों का क्या है कहना?
होटल के कर्मचारियों ने बताया कि एक्टर दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे। रविवार की सुबह कमरे से बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा गया। हम कमरे में गए और उन्हें मृत पाया। हमने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
मलयालम टीवी अभिनेता दिलीप शंकर, जो चप्पा कुरिशु, नॉर्थ 24 काथम और कई अन्य धारावाहिकों में भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।
वह मलयालम फिल्म और टीवी के एक जाना पहचाना चेहरा थे। उन्हें अम्मारियाथे, सुंदरी और पंचाग्नि जैसे हिट टीवी शो में भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उन्होंने 2011 में चप्पा कुरिशु और 2013 में नॉर्थ 24 जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस को किया था फोन
एक्टर की मौत की खबर सामने आने के बाद, एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा, “आपने मुझे पांच दिन पहले फोन किया था, और मैं बात नहीं कर सका क्योंकि उस दिन मुझे सिरदर्द था। अब मुझे यह खबर तब पता चली जब एक पत्रकार ने मुझे फोन किया। दिलीप तुम्हें क्या हुआ। ऐसा क्यों हुआ भगवान, मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा कि क्या लिखूं। तुम्हें मेरी श्रद्धांजलि।”