scriptAllu Arjun नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश, 10 जनवरी को होगी रिमांड पर सुनवाई | Patrika News
टॉलीवुड

Allu Arjun नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश, 10 जनवरी को होगी रिमांड पर सुनवाई

Allu Arjun अदालत में आज वर्चुअल मोड में पेश हुए। नामपल्ली कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत बरकरार रखी।

मुंबईDec 27, 2024 / 05:02 pm

Saurabh Mall

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज, 27 दिसंबर (शुक्रवार) को नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए। संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता की अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी। जबकि रिमांड पर होने वाली सुनवाई 10 जनवरी को की जाएगी।
बता दें इससे पहले ‘नामपल्ली कोर्ट’ ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। तब एक्टर के वकीलों ने आनन-फानन में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद एक्टर को उसी दिन अंतरिम जमानत दे दी गई थी।

अल्लू अर्जुन इस कारण अदालत में वर्चुअल मोड में हुए पेश

सुरक्षा कारणों की वजह से अल्लू अर्जुन अदालत में आज वर्चुअल मोड में पेश हुए। अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में अभिनेता के 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 दिसंबर को खत्म हुई थी। जिसके बाद आज सुनवाई हुई।
अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
बता दें अल्लू अर्जुन के वकीलों ने अदालत से उनके वर्चुअल उपस्थिति के लिए अनुमति मांगी थी और अदालत से कहा कि उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति से अदालत परिसर में अराजक स्थिति हो सकती है। अभिनेता के वकील निरंजन रेड्डी और अशोक रेड्डी ने नियमित जमानत याचिका दायर की थी।

अल्लू अर्जुन से पुलिस ने की थी तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ

पुलिस ने 24 दिसंबर को अल्लू अर्जुन से पूछताछ की थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट करके पुलिस द्वारा तैयार किए गए 10 मिनट के वीडियो के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में उनसे तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी।
21 दिसंबर को विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर पुलिस की अनुमति के बिना थिएटर का दौरा करने और थिएटर में प्रवेश करने से पहले ‘रोड शो’ करने और भगदड़ के बाद थिएटर से बाहर निकलने के दौरान भी एक रोड शो करने के लिए कड़ी आलोचना की थी।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आलोचना के कुछ समय बाद ही अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोपों को झूठा करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है, जिससे वह आहत हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Allu Arjun नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश, 10 जनवरी को होगी रिमांड पर सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो