Retro Movie: साल 2025 में बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। कुछ नए स्टोरी जो हमने पहले कभी नहीं देखी, वह 2025 में देखने को मिल सकती है। ठीक ऐसी ही एक फिल्म का टीजर फिल्म मेकर्स ने रिलीज किया है। जी हाँ ‘कंगुवा’ स्टार सूर्या की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘रेट्रो’ का धांसू टीजर फिल्म निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है।
टीजर में दिखा सूर्या-पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमिस्ट्री
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री पूजा हेगड़े मोस्ट-अवेटेड फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर अहम जानकारियां दी।
पूजा हेगड़े ने दो मिनट के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”इस किरदार में मेरे दिल का एक टुकड़ा है। ‘रेट्रो’ भावनाओं के उतार-चढ़ाव भरी एक प्रेम कहानी, ‘सूर्या 44’ का टाइटल टीजर ‘रेट्रो’ आ चुका है।”
शेयर किए गए टीजर में पूजा हेगड़े और सूर्या एक तालाब के किनारे बैठे नजर आए। वीडियो में अभिनेत्री एक गांव की लड़की की भूमिका में हैं। वह सूर्या की कलाई पर प्रेमिका के तौर पर रक्षा सूत्र बांधती हैं।
इसके बाद टीजर में सूर्या कहते हैं, ”मैंअपने गुस्से पर काबू रखूंगा, मैं इस पल से सब कुछ पीछे छोड़ दूंगा। मैं मुस्कुराने और खुश रहने की कोशिश करूंगा। मेरे जीवन का उद्देश्य, शुद्ध प्रेम है, केवल शुद्ध प्रेम।”
पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ फेम पूजा हेगड़े के पास कई खास प्रोजेक्ट हैं। पूजा के पास थलपति विजय के साथ ‘थलापति 69’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ सहित कई अन्य रोमांचक प्रोजेक्ट हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में चेन्नई में ‘थलपति 69’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी।
‘थलापति 69’ के साथ हेगड़े, विजय के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएंगी। एच. विनोथ फिल्म के निर्देशक हैं और निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण ने किया है। साउथ सुपरस्टार सूर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार ‘कंगुवा’ में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता के साथ वर्सेटाइल बॉबी देओल विलेन की भूमिका में थे।