scriptकनेक्शन के बाद भी आज तक नही टपका नलों से पानी, ग्रामीण कर रहे धरने-प्रदर्शन | Water is not coming even after tap connection | Patrika News
टोंक

कनेक्शन के बाद भी आज तक नही टपका नलों से पानी, ग्रामीण कर रहे धरने-प्रदर्शन

नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके विरोध में लोग सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ताजा मामला नगरफोर्ट ग्राम पंचायत के वार्ड 01 कीर बस्ती से जुड़ा हुआ है। जहां पाइप लाइन बिछाने के बाद हर घर में कनेक्शन और टोंटी भी लगा दिया गया है, लेकिन यहां अब तक नल में पानी नहीं आया है।
 

टोंकJun 08, 2023 / 06:30 pm

pawan sharma

कनेक्शन के बाद भी आज तक नही टपका नलों से पानी, ग्रामीण कर रहे धरने-प्रदर्शन

कनेक्शन के बाद भी आज तक नही टपका नलों से पानी, ग्रामीण कर रहे धरने-प्रदर्शन

नगरफोर्ट. नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके विरोध में लोग सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ताजा मामला नगरफोर्ट ग्राम पंचायत के वार्ड 01 कीर बस्ती से जुड़ा हुआ है। जहां पाइप लाइन बिछाने के बाद हर घर में कनेक्शन और टोंटी भी लगा दिया गया है, लेकिन यहां अब तक नल में पानी नहीं आया है।
जहां लोगों के दरवाजे पर लगे नल और टोंटी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन संबंधित विभाग और संवेदक हमेशा अनदेखी करते नजर आए हैं। इसके कारण बुधवार को वार्ड 01 कीर बस्ती के निमलाल कीर, रोशन कीर, रामजीलाल कीर, हरिराम कीर समेत महिलाओं ने तहसील कार्यालय पर मटकियां फोडकऱ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। वार्ड 01 के मोहल्ले वासियों ने ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने की मांग की।
बाजार से पानी खरीदने की बनी है मजबूरी

शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल अब तक अधर में अटका हुआ है। आलम ये है कि सरकार की ओर से इस योजना पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी लोगों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल या तो मार्केट से बोतल बंद खरीदकर पीना पड़ रहा है। किसी निजी शुद्ध पेयजल मुहैया कराने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर रहना पड़ रहा है। हालांकि जल नल योजना का लाभ हर लोगों तक पहुंचे। इसके लिए जिला कलक्टर कई कस्बों में जाकर इसका समीक्षा भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।
ग्रामीणों के आरोप
वार्ड एक के वाशिन्दों का कहना है कि घर घर नल योजना के तहत ढाई हजार रुपये की रसीद कटवाकर कनेक्शन करवाया गया था, जिसको दो साल हो गए है, दो साल में एक दिन भी पीने का पानी नलों में नही आया है। ग्रामीणों ने तीन दिन में पेयजल आपूर्ति शुरू नही हुई तो बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी।
-अवैध कनेक्शन के कारण आगे पानी नहीं पहुच पाता है। एक-दो दिन में अवैध कनेक्शन काटकर वार्ड 01 के लोगों के नलों तक पानी पहुंचाया जाएंगे।
अंकुर मीना, सहायक अभियंता, बीसलपुर पेयजल योजना, नगरफोर्ट

Hindi News / Tonk / कनेक्शन के बाद भी आज तक नही टपका नलों से पानी, ग्रामीण कर रहे धरने-प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो