टी20 वर्ल्डकप में भी रहे फ्लॉप
कोहली का बल्ला इस साल न टी20 में चला है न ही टेस्ट में चल रहा है। 2024 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल की पारी को छोड़ दें तो वह 9 पारियों में 37 की हाई स्कोर के साथ सिर्फ 104 रन बना पाए। श्रीलंका के खिलाफ इस साल 3 वनडे मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला। पहले वनडे में 24, दूसरे में 14 और तीसरे में वह सिर्फ 20 रन बना पाए। टीम इंडिया को यहा भी हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट में फ्लॉप शो का रिकॉर्ड तो काफी पुराना हो गया। उन्होंने आखिरी शतक वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जुलाई 2023 में लगाया था।
पिछले साल आया था आखिरी शतक
विराट कोहली की पिछली 10 टेस्ट पारियों पर नजर डालें तो काफी निराशा होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह 1 और 17 रन बना पाए, पहले टेस्ट में 0 और 70 का स्कोर रहा। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 47 और 29 का स्कोर करने में सफल रहे तो पहले टेस्ट में उन्होंने 17 और 6 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 46 और 12 रन बना पाए तो पहले टेस्ट में 38 और 76 रन की पारी खेली। कोहली ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था।