scriptत्योहारी सीजन में रहें सतर्क, खाली न हो जाए आपका बैंक खाता; बरतें यह सावधानी | Patrika News
टोंक

त्योहारी सीजन में रहें सतर्क, खाली न हो जाए आपका बैंक खाता; बरतें यह सावधानी

त्योहारी सीजन में छुट्टी होने से अधिकांश लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिताते हैं। इससे साइबर अपराधियों के लिए इन्हें निशाना बनाना आसान हो जाता है।

टोंकOct 25, 2024 / 02:57 pm

Santosh Trivedi

cg cyber crime

Demo Photo

पीपलू। त्योहारों के समय साइबर अपराधी अधिक सक्रिय हो गए हैं। इस समय ऑनलाइन सेल, आकर्षक फेस्टिवल ऑफर आदि के नाम पर ठगी की जा रही है। पुलिस के पास ऐसी कई शिकायतें पहुंच रही हैं। सावधान रहकर लोग ठगों से बच सकते हैं। साइबर पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग में मामूली चूक भारी पड़ सकती है।
ठग इन दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी के नाम पर कपल गिट, केवाईसी अपडेट, सिम बंद करने, जीरो इंट्रेस्ट लोन, ऑनलाइन सेल, एक्सचेंज ऑफर आदि तरीकों से वेब एड्रेस भेजकर या कॉल कर वारदात कर रहे हैं। साइबर पुलिस की हेल्प डेस्क शाखा के पास प्रतिदिन कई शिकायतें पहुंच रही है। इनमें से कई मामले त्योहारी सीजन में ठगी के हैं।
पीपलू थानाधिकारी राजेंद्र, झिराना थानाधिकारी हीरामन मीना ने बताया कि आमजन दीपावली संबंधित अनजान वेब एड्रेस पर क्लिक न करें। इससे मोबाइल और वाट्सऐप हैक हो सकता है। आपकी निजी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच सकती है और आप बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। त्योहारी सीजन में ऑफर के बहाने बड़ी बैंक या कंपनियों के नाम पर अज्ञात फोन कॉल पर जानकारी न दें।
आपके नंबर पर किसी पुलिस अधिकारी के नाम से फोन आए तो कतई घबराएं नहीं। तत्काल नजदीकी थाने पर सूचना दें। डिजिटल अरेस्ट करने के लिए बदमाश पुलिस और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्य बनकर फोन करते हैं। वे धमकाते हैं कि आपकी सिम बंद हो जाएगी। आप सावधान रहें, क्योंकि कोई भी कंपनी फोन लगाकर सिम बंद नहीं करती है।

साइबर अपराधों से ऐसे बचें

साइबर अपराध के लिए 1930 पर शिकायत की जा सकती है। त्योहारी सीजन में छुट्टी होने से अधिकांश लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिताते हैं। इससे साइबर अपराधियों के लिए इन्हें निशाना बनाना आसान हो जाता है। छुट्टियों के दौरान खरीदारी, बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में इनसे बचने का प्रयास करें।

Hindi News / Tonk / त्योहारी सीजन में रहें सतर्क, खाली न हो जाए आपका बैंक खाता; बरतें यह सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो