scriptदिवाली से पहले पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को किया पाबंद, ताकि एक-दूसरे पर नहीं चला पाए पटाखे | Diwali police restricted two dozen people from bursting crackers at each other | Patrika News
टोंक

दिवाली से पहले पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को किया पाबंद, ताकि एक-दूसरे पर नहीं चला पाए पटाखे

राजस्थान के टोंक में पुलिस ने दिवाली से पहले दो दर्जन लोगों को एक-दूसरे पर पटाखे नहीं चलाने को लेकर पाबंद किया है।

टोंकOct 29, 2024 / 03:36 pm

Lokendra Sainger

टोंक जिले के उपखंड के लांबाहरिसिंह में दीपोत्सव त्योहार को लेकर सतर्क हुई थाना पुलिस ने एक दूसरे पर पटाखे फेंक कर जन धन के नुकसान व दुर्घटना की आशंका को रोकने को लेकर राजपुरा गांव में करीब दो दर्जन लोगों को पाबंद किया गया ।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन लोग एक दूसरे पर पटाखे चला आतिशबाजी करने से जनधन, कृषि नुकसान की संभावनाओं को रोकने को लेकर राजपुरा गांव निवासी 20 लोगों को पाबंद करवाया गया।
साथ ही बताया कि बराबर लोगों को जागरुक कर पाबंद किया जा रहा है फिर भी लोग एक दूसरे पर पटाखे चला आतिशबाजी करने की दशा में शिकायत चिन्हित और साक्ष्य मिलने की दशा में कानून सत कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

थाना पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गिरतार आरोपित रामदयाल मोग्या पुत्र नंदलाल निवासी भोपालावजी काटोली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कांटोली गांव के जंगलों में पहुंच अवैध टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहे आरोपित को अवैध बंदूक के साथ गिरतार किया था।

Hindi News / Tonk / दिवाली से पहले पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को किया पाबंद, ताकि एक-दूसरे पर नहीं चला पाए पटाखे

ट्रेंडिंग वीडियो