scriptचोरों ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दानपात्रों से चुरा ले गए रूपए | The thieves stole the amount from the deeds of two temples | Patrika News
टोंक

चोरों ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दानपात्रों से चुरा ले गए रूपए

उपखण्ड क्षेत्र के डिग्गी थानान्तर्गत ढोला का खेड़ा गांव स्थित बालाजी व तेजाजी मंदिर सहित दो मन्दिरों को गुरुवार रात्रि को चोरों ने निशाना बनाते हुए दान पात्रों में रखी राशि चुरा ले गए।

टोंकMar 27, 2021 / 07:39 am

pawan sharma

चोरों ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दानपात्रों से चुरा ले गए रूपए

चोरों ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दानपात्रों से चुरा ले गए रूपए

मालपुरा. उपखण्ड क्षेत्र के डिग्गी थानान्तर्गत ढोला का खेड़ा गांव स्थित बालाजी व तेजाजी मंदिर सहित दो मन्दिरों को गुरुवार रात्रि को चोरों ने निशाना बनाते हुए दान पात्रों में रखी राशि चुरा ले गए। मामले के अनुसार ढोला का खेड़ा गांव के पुराने मोहल्ले में आस-पास ही तेजाजी व बालाजी मंदिर स्थित हैं।
शुक्रवार को अल सुबह श्रद्धालु जब मन्दिर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खुला होने व दानपेटी खुली देख कर चोरी होने का अंदेशा होने पर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों ने देखा कि दोनों ही मन्दिरों के मुख्य दरवाजे व मन्दिरों में रखी दानपेटियां के ताले टूटे हुए है व नकदी चुरा ले गए गए। वहीं घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरु की।
मारपीट कर नकदी छीनने का मामला दर्ज
मालपुरा. पुलिस थाना में एक जने ने दो जनों के खिलाफ मारपीट कर पच्चीस हजार रुपए की नकदी छीनने का मामला दर्ज किया गया।थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि दूदू रोड निवासी रामराय प्रजापत ने मामला दर्ज कराया कि देर रात्रि दूदू रोड पर कार सवार होकर आए लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब में पड़े 25 हजार रुपए छीन ले गए। इसी दौरान उसका छोटा भाई राजकुमार व उसकी दुकान पर आए एक अन्य ने मौकेे पर पहुंच उसको छुड़ाया। वहीं उन्होंने बताया कि पीडि़त द्वारा राकेश, राजेन्द्र व राजवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।
फरार चालकों के खिलाफ किया मामला दर्ज

दूनी. दूनी थाना पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के संथली एवं दूनी-आवां मार्ग के कालाकाकरा गांव के पास से बजरी से भरा एक ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। इस दौरान दोनों वाहनों के चालक मौका देखकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने वाहनों को थाने में खड़े करा फरार चालकों के खिलाफ एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थाना एएसआई भवानीशंकर जाट ने बताया कि राजमार्ग के संथली मोड़ से देवली की ओर जा रहे तिरपाल से ढके ट्रक को रोक जांच की तो उसमें बजरी भरी मिली, वहीं आवां की ओर बजरी परिवहन करने जा रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कालाकाकरा के पास पकड़ जब्त कर लिया गया।

Hindi News / Tonk / चोरों ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दानपात्रों से चुरा ले गए रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो