हालांकि पिछले दस दिन पूर्व बांध के करीबी क्षेत्र में लगातार दस दिन तक हुई झमाझम बारिश के चलते ऊफान पर आए पहाड़ी नालों व बजरी के अंदर चल रहे पानी के फ्लों से बांध में पानी की मामूली आवक जारी थी।
अब तेज गर्मी से हो रहे वाष्पीकरण व जलापूर्ति को लेकर बांध का गेज घटने लगा है। बांध के कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज पिछले चार दिनों से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान निकासी के बाद गेजरविवार शाम तक 310.82 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ था।
जिसमें 13.342 टीएमसी पानी का भराव था, जो सोमवार सुबह 8 बजे तक एक सेमी घटकर 310.81 आर एल मीटर रह गया है, जिसमें 13.306 टीएमसी का भराव रह गया है। इसी प्रकार बारिश के अभाव में त्रिवेणी का गेज भी दिनोदिन घटने लगा है। त्रिवेणी का गेज दस सेमी घटकर 3.10 मीटर रह गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटो के दौरान बारिश शून्य रही है।
बीसलपुर-टोंक-उनियारा पेयजल परियोजना से जुड़े आवां, घाड़, उनियारा, नगरफोर्ट कस्बों से जुड़े 100 से अधिक गांवों की जलापूर्ति सोमवार सुबह से अगले 36 घंटों तक बंद रहेगी।
पेयजल परियोजना पर रखरखाव का कार्य देख रही एलएण्डटी कम्पनी के राजमहल फिल्टर प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर शादाब खान ने बताया कि गत दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर वॉल्व में मिट्टी आदि फंसने के चलते कुछ गांवों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रही थी, जिससे लोगों को पेयजल को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जिसे सुचारू करने के लिए घाड़ कस्बे के करीब लगे बटर फ्लाई वॉल्व की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिससे उक्त कस्बों से जुड़े सभी गांवों की जलापूर्ति सोमवार से अगले 36 घंटे तक बंद रहेगी।