उनके परिवार की स्थिति गरीबी होने के कारण एवं कोई भी बड़ा व्यक्ति कमाने वाला नहीं होने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था। संघ के सभी सदस्यों द्वारा थोड़ी-थोड़ी सहायता राशि भेंट कर 41 हजार रुपए की राशि इक_ी की गई और मंगलवार को आयोजित पगड़ी दस्तूर के कार्यक्रम में पहुंचकर संघ की तरफ से सहायता राशि 41 हजार रूपये संघ के साथियों के द्वारा एकत्रित की गई राशि मृतक के पुत्र को सौंपी गई।
इस दौरान अनिल मिश्रा जिलाध्यक्ष टोंक, शोभाग गुर्जर जिला महासचिव, तेज ङ्क्षसह राजावत पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष, राम लाल मीणा, रामकिशन परिडवाल, सीताराम साहू, मोहनलाल मीणा एवं अन्य पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक उपस्थित थे।
विद्यालय स्टाफ ने दिया 53 हजार का आर्थिक संबल पीपलू. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानेर में कार्यरत विद्यालय सहायक शिवनारायण खटीक निवासी कैलाशपुरी की आकस्मिक मृत्यु होने से विद्यालय स्टाफ ने परिवार को आर्थिक मदद की है। प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक ने बताया कि विद्यालय सहायक शिवनारायण खटीक की 7 अप्रेल को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। परिवार में दो नाबालिग सन्तान है।
पिता की मृत्यु के बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ साथियों ने मिलकर 51 हजार रुपए इक_े किए। परिवारजनों को सम्बल प्रदान किया। वहीं इनसे प्रेरित होकर पूर्व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्योजीराम बैरवा ने भी 2 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक ने सभी स्टाफ का आभार प्रकट किया। भविष्य में सभी तरह की सहायता के लिए प्रेरित किया। सभी को इस मानवता की पहल के लिए धन्यवाद दिया।