चैकपोस्ट की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर व डंपरों की रैकी करने वालों व चालकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे चैकपोस्ट की जीप के शीशे टूट गए। पीछे पुलिस की गाडिय़ों को देखकर डंपर चालक सड़क पर ही अवैध बजरी खाली कर भागने लगे।
पुलिस जाप्ता नजदीक आते देखकर चालकों ने गुंसी-राहोली मार्ग पर आड़े तिरछे अवैध बजरी से भरे वाहन खड़े कर चालक व रैकी करने वाले करीब तीन सौ मीटर दूर एकत्रित ग्रामीणों के बीच जाकर खड़े हो गए।
एक चालक बजरी से भरी ट्रॉली को मौके से छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जिसके बाद सदर थानाधिकारी दातारसिंह ने सभी ट्रैक्टरों और डंपरों को एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। तथा सभी वाहनों को लीज धारक नाके पर सुरक्षित खड़ा करवा दिया।
सड़क पर बजरी खाली कर भागे चालक
पीपलू. उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी का खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से जारी हैं। 15 अगस्त को जहां पुलिस एवं प्रशासन उपखंड स्तरीय समारोह में व्यस्त था, वहीं बजरी माफिया धड़ल्ले से तेज गति से बजरी से भरे वाहनों को दौड़ाकर ले जा रहे थे।
ऐसे में रानोली रोड़ पर तेज गति में बजरी से भरे एक वाहन में गाय को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोमवार को अवैध बजरी माफिया उपखंड कार्यालय के बाहर से प्रशासन को आंख दिखाकर गुजरने की फिराक में थे लेकिन इतने में ही पुलिस के आने की भनक लगते ही बगड़ी रोड, पीपलू रोड़ पर ढेर लगा वाहन ले गए।
मालपुरा. बजरी वाहनों की रैकी करते पाए जाने पर पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि डिग्गी लावा क्षेत्र में बजरी वाहनो को पास कराने के लिए रात्रि के समय रैकी करते पाए जाने पर डीडावता थाना फागी जिला जयपुर निवासी प्रहलाद पुत्र रामजीवण जाट, लावा निवासी सद्दाम पुत्र काजू खां एवं मुडिया थाना पीपलू निवासी रामबाबू पुत्र कानाराम यादव को गिरफ्तार किया है।