scriptRajasthan: राजस्थान में जहां नरेश मीणा ने SDM को जड़ा चांटा, जानें किसके हाथ में उस जिले की कमान? | naresh meena slapped sdm in tonk district of rajasthan Know who is in charge of that district | Patrika News
टोंक

Rajasthan: राजस्थान में जहां नरेश मीणा ने SDM को जड़ा चांटा, जानें किसके हाथ में उस जिले की कमान?

Tonk Collector Saumya Jha: पहली बार कलेक्टर बनते ही सौम्या अपने काम को लेकर सुर्खियों में आई थी। जा​नें टोंक की सबसे कम उम्र की कलेक्टर के बारे में खास बातें…

टोंकNov 15, 2024 / 04:14 pm

Anil Prajapat

Tonk Collector Saumya Jha
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में हुए थप्पड़ कांड पर बवाल मचा हुआ है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद अब जिला कलक्टर सौम्‍या झा ने कहा कि समरावता गांव में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान मैंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना से बात करनी चाही थी। उन्हें 6 कॉल भी किए। लेकिन, उन्होंने एक भी कॉल नहीं उठाया। इसके बाद एसडीएम और अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया को मौके पर भेजा गया। उन्होंने भी अपने मोबाइल फोन से नरेश मीना की मेरे से बात करानी चाही। लेकिन नरेश मीना ने बात नहीं की। आइए जानते हैं टोंक जिले की कलक्टर के बारे में।
आईएएस सौम्‍या झा की कलेक्‍टर के रूप में टोंक में पहली पोस्टिंग है। वे टोंक की सबसे कम उम्र की कलेक्टर हैं। कलेक्टर बनते ही सौम्या अपने काम को लेकर सुर्खियों में आई थी। उन्होंने टोंक के आबादी क्षेत्र में वर्षों से चल रहे एक दर्जन से ज्यादा अवैध बूचड़खानों को सीज करवाया था। इसके बाद उनकी खूब तारीफ हुई थी। आईएएस डॉ. सौम्या झा को गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संयुक्त सचिव बनाया गया था।
इससे पहले सौम्या ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, जयपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाई। सौम्या झा गिरवा (उदयपुर) में उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-ए.डी.पी.सी., ई.जी.एस. और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), टोंक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के जिस जिले में नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, जानें वहां के पुलिस कप्तान कौन?

IAS Saumya Jha Profile story: कौन है सौम्या झा?

बिहार की रहने वाली सौम्या झा ने यूपीएससी की परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी। वह हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईएएस हैं। लगभग चार साल पहले 2019 में उनका कैडर बदला गया था। इसके बाद वह राजस्थान पहुंच गईं। उन्होंने अपना कैडर आईएएस अक्षय गोदारा से शादी करने के लिए बदला था। सौम्या झा डॉक्टर से आईएएस बनी हैं। अपने पहले ही प्रयास में सौम्या ने यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। उनकी मां डॉक्टर हैं और रेलवे में कार्यरत हैं। जबकि पिता आईपीएस अधिकारी हैं। वह अक्सर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स देती हैं।

यह भी पढ़ें

क्या राजस्थान में लागू होगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट? सीएम भजनलाल से मिले RAS अफसर

Naresh Meena Slap Case: ये था पूरा मामला

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दिन समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर धरना दिया था। वो समरावता गांव को नगरफोर्ट से उनियारा तहसील में शामिल करने की मांग कर रहे थे। तभी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद गांव में रात को माहौल बिगड़ गया और पुलिस-समर्थकों के बीच झड़प और पथराव, आगजनी जैसी घटना हो गई।
महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। आग से जले घर और सामान को देखकर लोग सहमे हुए थे। पुलिस वाहनों के सायरन और भगदड़ की आवाज के बीच जैसे-तैसे रात गुजारी। सुबह तक माहौल कुछ हद तक सही था। लेकिन नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फिर से बवाल हो गया था। हालांकि, शुक्रवार को टोंक जिले में शांति है।

Hindi News / Tonk / Rajasthan: राजस्थान में जहां नरेश मीणा ने SDM को जड़ा चांटा, जानें किसके हाथ में उस जिले की कमान?

ट्रेंडिंग वीडियो