scriptSuresh Sangaiah Death: फेमस डायरेक्टर का लिवर फेल होने से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम | Director Suresh Sangaiah Dies due of liver failure tamil industry cry | Patrika News
टॉलीवुड

Suresh Sangaiah Death: फेमस डायरेक्टर का लिवर फेल होने से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Director Suresh Sangaiah Death: फेमस डायरेक्टर का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

मुंबईNov 16, 2024 / 02:30 pm

Priyanka Dagar

Director Suresh Sangaiah Dies

Director Suresh Sangaiah Dies

Director Suresh Sangaiah Death: इडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। फिल्म डायरेक्टर सुरेश संगैया ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। डायरेक्टर की मौत की खबर सिनेमैटोग्राफर सरन ने की दी है। इस खबर के बाद डायरेक्टर के फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। सुरेश संगैया ने शुक्रवार 15 नवंबर को आखिरी सांस ली थी। सुरेश संगैया के ऐसे जाने से सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साथ ही उनके लिए दुखी भी हो रहे हैं।

डायरेक्टर सुरेश संगैया का हुआ निधन (Director Suresh Sangaiah Death)

डायरेक्टर सुरेश संगैया तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर थे। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका लीवर खराब हो गया था जिसकी वजह से वह हॉस्पिटल में एडमिट थे। इसी के चलते उनका निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई के राजीव गांधी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। सुरेश के निधन की खबर की पुष्टि सिनेमैटोग्राफर सरन ने की उन्होंने तमिल फिल्म ओरु किदायिन करुणई मनु में उनके साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन के रिश्ते का सच आया सामने, निखिल द्विवेदी ने कहा- दोनों हमेशा…

Director Suresh Sangaiah Death

सुपरहिट फिल्मों में किया था सुरेश संगैया ने काम (Suresh Sangaiah Age)

बता दें, सुरेश संगैया के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। सुरेश संगैया के निधन पर निर्देशक हलिथा शमीम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने प्रिय दोस्त के निधन पर हलिथा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने निर्देशक की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, ‘सुरेश संगैया के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह बहुत बड़ा दुख है। फिल्म ओरु किदायिन करुणई मनु हमेशा मेरी पसंदीदा रही है और अब इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Suresh Sangaiah Death: फेमस डायरेक्टर का लिवर फेल होने से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो