Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। अब इस मूवी ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है। यही नहीं ये रिकॉर्ड बनाने वाली पुष्पा-2 पहली मूवी बन गई है।
दरअसल, पुष्पा-2 भारत में हिंदी भाषा में 700 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं लेकिन यह फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बनाने में लगी हुई है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल देशभर के सिनेमाघरों राज कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2: द रूल ने भारत में हिंदी भाषा में 20 दिनों में 701.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस खास मौके पर माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा-’पुष्पा राज ने हिंदी सिनेमा को 700 करोड़ क्लब की शुरुआत की। हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म।#पुष्पा2 द रूल ने हिंदी में 704.25 करोड़ की भारी कमाई की । अभी टिकट बुक करें!’
पुष्पा-2 ने दी इस मूवी को मात
इसी के साथ ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने प्रभास फिल्म की ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ को मात दे दी है,जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपए है। पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹1,000 करोड़ क्लब (सभी भाषाओं में) में प्रवेश भी कर लिया है।
20 दिनों से इस मूवी कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है, लेकिन आज वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो गई है। कलीश निर्देशित इस फिल्म का भी काफी हाइप है। हो सकता है ये आने वाले दिनों में पुष्पा-2 को टक्कर दे, वैसे ये तो वक्त ही बताएगा।