scriptपानी बचाने की करते हैं बात, यहां पानी का ये हो रहा हाल | Water flowing on the road here, the city council | Patrika News
टीकमगढ़

पानी बचाने की करते हैं बात, यहां पानी का ये हो रहा हाल

पाइप लाइन में कई जगह लीकेज होने के कारण लोग परेशान हैं

टीकमगढ़Mar 01, 2018 / 05:39 pm

anil rawat

Water flowing on the road here, the city council,Tikamgarh latest news,Tikamgarh local news,Tikamgarh ptrika news,Tikamgarh legislator,

Water flowing on the road here, the city council,Tikamgarh latest news,Tikamgarh local news,Tikamgarh ptrika news,Tikamgarh legislator,

अखिलेश लोधी.टीकमगढ़.बल्देवगढ़.नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगरपरिषद द्वारा पाईप लाईन को बिछाया गया है। लेकिन यह पाईप लाईन कई जगहों पर लीकेज हो रही है। नलों में कम और सड़कों पर हजारों लीटर पानी बह रहा है। जिससे नगर वासियों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पाईप लाईन के लीकेजों का सुधार कराने के लिए नगरपरिषद अध्यक्ष सहित सीएमओ को लिखित शिकायत कर चुके है। लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गर्मी ने आहट देना शुरू कर दिया है,हैंडपंपों पानी जगह हवा देना शुरू करने के साथ और सार्वजनिक कुएं यूखने लगे है। इसके साथ ही नगर के लोगों को पेयजल सप्लाई करने वाली जलावर्धन योजना फेल होती नजर होती दिखाई दे रही है। 550 नल उपभोक्ताओं को पानी देने वाली पाईप लाईन में सैकड़ों जगह लीकेज बने हुए है। जहां पानी संरक्षण की जगह हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहकर नालियों से निकल रहा है।
दो दिन में हो रहा पानी सप्लाई
नगर में 20 हजार के करीब आबादी है। नगर परिषद द्वारा दो दिन में एक बार ही नल लाईन को चालू किया जाता है। जिससे जहां लोगों को पेयजल की पूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके कारण नगर के लोग मीलों दूर से डिब्बों सहित अन्य साधनों से पानी को ढो रहे है।
5 किमी ही बिछी पाईंप लाइन
नगर में जलावर्धन योजना के तहत करमासन घाट से पाईप लाई को बिछाया जा रहा है। यह पाईप लाईन केवल 5 किमी तक ही बिछ पाई है। पाईपों के लीकेज सही करने के लिए नपा द्वारा 5 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। लेकिन पाईप को सुधारने में खाना पूर्ति ही की जा रही है।
15 लाख लीटर हर माह मिलता है पानी
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर के जल उपभोक्ताओं को हर माह 15 लाख लीटर पानी का बिल दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर नलों के लीकेज के चलते लाखों लीटर पानी नालियों के माध्यम से बर्बाद हो रहा है। जिसको लेकर नपा द्वारा बर्बाद होने वाले पानी को रोकने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।
गांव प्यासे, यहां नहीं ध्यान
नगर में जहां सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं दूसरी ब्लॉक के आधा सैकड़ां गांव ऐसे हैं, जहां पेयजल संकट बना हुआ है। वहां पानी की एक-एक बूंद कीमती है। गौरतलब है कि ब्लॉक के कई गांवों में पानी की काफ ी गंभीर समस्या बन गई है। जिससें लोगो को कई मीलों दूर जाकर पानी लाने मजबूर हो रहे है। इ
फैक्ट फ ाइल
नगर में जल उपभोक्ता- 550
कुल ट्यूबबेल – 4
बिछी पाईप लाइन – 5 किमी.
हर माह उपभोक्ताओं से बिल वसूली- 40 रूपए
प्रतिदिन पानी सप्लाई- 50 हजार लीटर
जल उपभोक्तााओं पर बकाया राशि- 20लाख से अधिक
कहते है अधिकारी
नगर के लोगों की शिकायत पर नपा द्वारा तुरंत सुधार काय किया जाता है। जहां भी पाईप लाईन लीकेज हो रही है। उन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है।
कैलाश नायक सीएमओ नगरपरिषद बल्देवगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / पानी बचाने की करते हैं बात, यहां पानी का ये हो रहा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो