स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तरफ अनेक संगठन पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण का कार्य कर रहा है और लेकिन यहां के अधिकारी बगैर अनुमति से शीशम के साथ अन्य प्रजाति के पेड़ों की छटांई और कटाई की जा रही है। इसकी जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गई है।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आर एम के निर्देश पर वेयर हाउस मैदान में खड़े पेड़ों की कटाई और छटाई की जा रही है। इन पेड़ों से होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी। इस कारण से पेड़ों की कटाई और छटांई की गई है।
राजू भोरकले, शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑपरेशन लिमिटेड जतारा।
डीके हवालदार, आरएम मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन लिमिटेड सागर।