नव वर्ष 2025 की शुरूआत करने ओरछा पहुंचे लोगों के बीच यहां पर भक्ति और पर्यटन का अनोखा संगम दिखाई दिया। बुधवार को नव वर्ष के पहले दिन समूचे बुंदेलखंड के साथ ही देश भर से श्रद्धालु ओरछा पहुंचे। रात 12 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में दर्शन के लिए जुटना शुरू हो गए थे। मंदिर प्रबंधन ने इस भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। अनुमान है कि देर रात तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच कर दर्शन किए और पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि सरकार के दर्शन कर नए साल की शुरूआत करने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।
भक्तों की संख्या में दिखा इजाफा नए साल पर ओरछा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इस बार काफी इजाफा होता दिखाई दिया। इस वर्ष विदेशी पर्यटक भी खासी संख्या में ओरछा पहुंचे हैं। यहां पर देश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशियों ने भगवान के दर्शन कर अपने नए साल की शुरूआत की।
१५० पुलिस जवान रहे सुरक्षा में तैनात श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ ही यातायात को सुगम बनाने की तैयारियां की थी। सुरक्षा के लिए 150 पुलिस जवानों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया। यहां पर 31 दिसंबर की सुबह से ही पूरे नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। प्रशासन ने नव वर्ष पर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए चारों ओर पार्किंग की व्यवस्था की थी, लेकिन दोपहर 1 बजे तक सभी पार्किंग फुल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल दूसरी जगह व्यवस्था के प्रयास किए। इस दौरान लक्ष्मी मंदिर रोड़, मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में लोगों को परेशान होना पड़ा।