script10 हजार के लेन-देन पर किसान की हत्या, पांच लोगों पर मामला दर्ज | Patrika News
टीकमगढ़

10 हजार के लेन-देन पर किसान की हत्या, पांच लोगों पर मामला दर्ज

जतारा. 10 हजार रुपए के लेन-देन के विवाद पर एक किसान की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कंदवा का है। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह आरोपी फरार बने हुए हैं। वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव फैला हुआ है। ऐसे में गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

टीकमगढ़Jan 03, 2025 / 05:53 pm

Pramod Gour

जतारा. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन

जतारा. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन

दुकान पर सामान लेने जाते समय किया घात लगाकर हमला, आरोपी फरार

जतारा. 10 हजार रुपए के लेन-देन के विवाद पर एक किसान की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कंदवा का है। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह आरोपी फरार बने हुए हैं। वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव फैला हुआ है। ऐसे में गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बीती रात कंवदा निवासी भगवानदास उर्फ भज्जू वंशकार सामान लेने के लिए गांव में ही दुकान पर जा रहा था। ऐसे में रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे किशोरी अहिरवार, अरङ्क्षवद अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, लखन एवं राजेश अहिरवार ने उस पर हमला कर दिया। इन लोगों ने उस पर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया। इस घटना में भज्जू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी फरार हो गए। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई वह मौके पर पहुंचे और भज्जू को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव फैला हुआ है। वहीं घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
खेत की जुताई का था लेन-देन

बताया जा रहा है कि मृतक भज्जू और आरोपी किशोरी के अहिरवार के बीच 10 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। भज्जू ने किशोरी के ट्रैक्टर से अपना खेत जुतवाया था। इसका भुगतान उसे किशोरी को करना था। इसी बात को लेकर इनका विवाद चल था। इस विवाद का निराकरण न होने पर किशोरी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भज्जू की गंभीर मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक भज्जू के पुत्र विनोद वंशकार की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है

&मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– अरङ्क्षवद ङ्क्षसह दांगी, थाना प्रभारी, जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / 10 हजार के लेन-देन पर किसान की हत्या, पांच लोगों पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो