scriptबोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग | Patrika News
टीकमगढ़

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

जिला शिक्षा केंद्र।

टीकमगढ़Jan 03, 2025 / 11:18 am

akhilesh lodhi

जिला शिक्षा केंद्र।

जिला शिक्षा केंद्र।

सॉफ्टवेयर रैंडम पद्धति से बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष

टीकमगढ़. जिले में बोर्ड परीक्षाएं २५ फरवरी से शुरू हो जाएगी। इनका टाइम टेबल जारी किया गया है और परीक्षा सेंटर माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर बना दिए गए है। अब केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष बनाने का कार्य किया जाएगा। इस वर्ष इनके नाम जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) केंद्र भेजे जाएंगे। सॉफ्टवेयर के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां विभाग द्वारा की जा रही है।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति की जाती थी। लेकिन इस वर्ष इसमें बदलाव किया गया है। इस बार किस परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला अधिकारी नही, बल्कि जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) करेगा। 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा 25 फ रवरी से शुरू होने वाली है। इस बार परीक्षा में नकल पर रोक और प्रश्नपत्र को लीक होने बचाने के लिए बोर्ड ने नियमों में कई बदलाव किए है। इसमें एक बदलाव केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में भी हुआ है।
गोपनीयता भंग नहीं हो, इसके लिए किए बदलाव
जिला शिक्षा विभाग के आईटी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में गोपनीयता भंग नहीं हो। उसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने
बदलाव किए है। इसमें पेपर को लाने और ले जाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि बनाया जाएगा। विकासखंड स्तर पर नियुक्त अधिकारियों को केंद्राध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। अब पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर रैंडम पद्धति से आयोजित की जाएगी। यह भी बताया गया कि लापरवाही करने वाले शिक्षक और प्राचार्य को केंद्र पर तैनात नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर के निर्देश पर बनेगी समिति
शिक्षा विभाग के आइटी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को आयोजित कराने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर बैठक आयोजित की जाएगी। उनके निर्देश पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सूची शिक्षा विभाग द्वारा जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) भेजेंगे। इस सूची को सॉफ्टवेयर पर डाला जाएगा। वह सॉफ्टवेयर रैंडम पद्धति से किसी शिक्षक का नाम जिले के किसी केंद्र के साथ केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष के तौर पर जोड़ देगा।

Hindi News / Tikamgarh / बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो