यात्री लवकुश यादव, प्रेमपाल सिंह ठाकुर, रामसेवक अहिरवार ने बताया कि भोपाल से टीकमगढ़ महामना टैन से आया हूूं। ट्रेन से उतरने के बाद मुख्य सडक़ तक पैदल जाना मुश्किल हो जाता है। दोनों सडक़ों पर ऑटो की लाइनें लगाई है। ऑटो चालक जबरदस्ती बैठने के लिए खींचते है। जबकि वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके पहले अच्छी व्यवस्था थी। लेकिन वह गायब हो गई है।