बताया गया कि पुलिस और तहसीलदार ने खाद वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की थी तो पहले पृथ्वीपुर, फिर झांसी और महरौनी से खाद लाना बता रहा था। कार्रवाई की जाने लगी तो महरौनी के विपिन राय की खाद दुकान से खाद लाने की बात करने लगा। मामले की सूचना कृषि विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों द्वारा यूरिया खाद की जांच की गई, जो उप्र का पाया गया। बताया गया कि महरौनी और खरगापुर के खाद गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
किसानों ने बताया कि खरगापुर नगर में दुकानदारों द्वारा डीएपी खाद १३५० रुपए की जगह १६५० रुपए से १७०० रुपए और २५६ रुपए की जगह ५५० रुपए में यूरिया खाद बेची जा रही है। किसानों ने बताया कि पंकज दीक्षित खाद दुकानदार द्वारा अवैध रूप से खाद बेची जा रही है। उन्होंने कई स्थानों पर खाद का अवैध भंडारण कर रखा है।
खाद विक्रेता के पास यूपी की खाद को रखने का लाइसेंस नहीं है। खाद के वाहन को जब्त कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
महक खत्री, एसएडीओ कृषि अधिकारी बल्देवगढ़।