scriptप्राथमिक और माध्यमिक के छात्रों की ओएमआर शीट से परखी योग्यता | Patrika News
टीकमगढ़

प्राथमिक और माध्यमिक के छात्रों की ओएमआर शीट से परखी योग्यता

परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राएं

टीकमगढ़Dec 25, 2024 / 10:55 am

akhilesh lodhi

परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राएं

परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राएं

ओलंपियाड परीक्षा का आयोजित किया गया कार्यक्रम

टीकमगढ़.
मंगलवार को जिला शिक्षा केंद्र ने कक्षा दो से आठवीं तक के छात्रों की योग्यता परखने के लिए ओलंपियाड़ परीक्षा में शामिल किया है। ४४ जन शिक्षक केंद्र के १३१९ स्कूलों के २४ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को बैठाया गया है। प्राथमिक छात्रों की सुबह ११ बजे से १ बजे तक और माध्यमिक छात्रों की सुबह ११ बजे से २ बजे परीक्षा कराई गई। इन सभी छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट से परीक्षा दी है।
शिक्षा विभाग के डीपीसी पीआर त्रिपाठी ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर जिले के १३२८ स्कूलों के २४४४६ छात्र-छात्राओं को ओलंपियाड परीक्षा में बैठाया गया है। प्राथमिक दो घंटे और माध्यमिक छात्रों की तीन घंटे तक पांच विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा को आयोजित कराने के लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और संकुल स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया था। परीक्षा सफल होने के बाद छात्र-छात्राओं को भोजन कराए गए।
२० छात्रों पर था एक शिक्षक
ओलंपियाड को लेकर हर 20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक था। पर्यवेक्षक की व्यवस्था दूसरे विभागों के माध्यम से की गई। परीक्षा ओएमआरशीट के आधार पर आयोजित हुई। जिसमें छात्र के हस्ताक्षर किए गए।
फैक्ट फाइल
१३२८ जिले में कुल प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल
१३१९ स्कूलों में बनाए गए ओलंपियाड परीक्षा केंद्र
१२५८९० जिले में कक्षा दो से आठवीं तक छात्र-छात्राओं की संख्या
२४४४६ के लगभग छात्र-छात्राओं ने ओएमआरशीट से दी परीक्षा
टीकेएम-५९ लगाना है।
कैप्शन-परीक्षा के बाद भोजन करते छात्र-छात्राएं।
जतारा.
सरकारी स्कूलों की बेहतर व्यवस्थाएं और अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की शैक्षिणक योग्यता की ज़मीनी हकीकत ओलंपियाड परीक्षा से परखी गई है। जनशिक्षा केंद्र स्तर पर ओलिंपिक परीक्षा के केंद्र बनाए गए है। जनशिक्षा केंद्र बम्होरीकलां में 560, सगरवारा में 495 छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है। इस परीक्षा में कक्षा 2 से कक्षा 8 वीं तक के छात्र रहे।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश में सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों और शिक्षकों द्वारा बच्चों को कितनी शिक्षा दी है, इसका पता लगाने के लिए जिले के साथ जतारा एवं पलेरा विकासखंड के प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र पर मंगलवार को ओलिंपिक परीक्षा आयोजित की गई है। बम्होरीकलां संकुल प्रभारी प्राचार्य विक्रम सिंह परिहार ने बताया जन शिक्षा केंद्र पर महेंद्र सिंह सेंगर और सगरवारा जन शिक्षा केंद्र पर अमित चतुर्वेदी के साथ अन्य शिक्षकों के सहयोग से परीक्षा आयोजित की गई है।

Hindi News / Tikamgarh / प्राथमिक और माध्यमिक के छात्रों की ओएमआर शीट से परखी योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो