जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश में बताया कि बॉलीवाल खेल के लिए विज्ञान विषय के प्रभूदयाल घोष और लॉनटेनिस खेल के लिए अतिथि शिक्षकों को तैनात किया गया है। जबकि इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खेल शिक्षक टीकमगढ़ के कन्या विद्यालय और क्रमांक एक में पदस्थ है। उसके बाद ३० किमी दूर से खेल कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक को लाया गया है। जबकि
जिले में खेल शिक्षक ब्रजेंद यादव, प्रेमनारायण, कमलेश घोष, देवेंद्र शेषा, आनंद जक्कल, शरीफ खान, सुरेंद्र सिंह भदौरिया के साथ अन्य है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आईएल आठ्या को शाम ५:१० बजे दो बार कॉल किया, लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।
जिले में १२ के करीब खेल शिक्षक है। जो संबंधित खेलों के जानकार और प्रशिक्षण प्राप्त किए है। उन्होंने कई बार खेल में उत्कृृष्ट प्रदर्शन भी किए है। लेकिन ऐसे खेल शिक्षकों की ड्यूटी खेल कार्यक्रम में नहीं लगाकर विषय बार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है।
सुुरेंद्र सिंह भदौरिया, खेल शिक्षक बॉलीवाल रेफरी और योग शिक्षक।
एसडी अहिरवार, जिला क्रीडा अधिकारी टीकमगढ़।