जतारा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अनुराग तिवारी को जब जानकारी मिली तो दिगौडा क्षेत्र के किसानों को प्राइबेट खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया खाद अधिक दामों में बेचा जा रहा है, उन्होंने ग्रामसेवक योगांशी आर्य की दिगौड़ा क्षेत्र में ड्यूटी लगा दी और उन्हें निर्देश दिए कि सभी प्राइबेट खाद दुकानों पर जाकर किसानों को उचित दामों पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए। ग्रामसेवक द्वारा आज कस्बा की सभी खाद दुकानों पर किसानों को उचित कीमत पर यूरिया खाद का वितरण कराया गया है।
समिति प्रबंधक मक्खन घोष ने बताया कि समिति केंद्र पर मंगलवार को 27 टन 600 बोरी यूरिया किसानों को वितरण करने आया था। बुधवार को यूरिया की यह 600 बोरी समिति केंद्र के खाताधारक किसानों को परमिट पर में वितरण करा दी गई थी। अभी समिति केंद्र पर यूरिया खाद का स्टॉक नहीं है।