प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ किया था। इस योजना में टीकमगढ़ जिले के 201 गांवों में जन जीवन मिशन की पाइप लाइन, पानी की टंकी और हर घर में नल जल पहुंचाने के लिए ३७६.१४ करोड रुपए आवंटित किए गए थे। इसका निर्माण कराने की जिम्मेदारी मै. इनवायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड दिल्ली को दी थी। जिले का पूरा कार्य दिसंबर २०२४ तक पूरा किया जाना था। लेकिन टीकमगढ़ जिले में जल जीवन मिशन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
फ र्म द्वारा की जा रही अनियमितताओं की शिकायत भाजपा नेता विकास यादव ने 16 जुलाई 2024 को दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शिकायत को प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन में मर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के पालन में मध्य प्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई छतरपुर से आई जांच टीम ने गुरुवार को टीकमगढ़ के शिकायती ग्रामों में पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान फ र्म द्वारा किए जा रहे कार्यों में जमकर अनियमितताएं मिली। कहीं पाइपलाइन गाइड लाइन के विपरीत 1 फीट गहराई में मिली। तो कहीं जमीन के ऊपर मिली, तो कहीं नाली में। जांच अधिकारी ने ठेकेदार फ र्म को पाइपलाइन निकालकर पुन: निर्धारित मापदंडो के अनुसार 3 फीट गहराई मे डालने की निर्देश दिए।
हमारी टीम टीकमगढ़ के गांवों में जांच करने के लिए गई थी। अभी मैं न्यायालय में बैठा हूं।
अनमोल कोचर, उप महाप्रबंधक जल निगम छतरपुर।