राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक तीन साल की मासूम बोरवेल में गिर गई। यह मामला सरूण्ड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव का बताया जा रहा है।
जयपुर•Dec 23, 2024 / 07:58 pm•
Lokendra Sainger
Kotputli Borewell Accident Live Update
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले को लेकर कहा कि 'कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी जी की चार वर्षीय बेटी 700 फिट गहरे बोरवेल में गिर जाने का मामला जानकारी में आया है। मैंने जिला कलेक्टर और एसपी से फोन पर वार्ता की है। प्रशासन व बचाव दल मौके पर है। मैं ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की कामना करता हूं।'
कोटपूतली के किरतपुरा में बोरवेल में बच्ची के गिरने का मामले में SDRF ने मोर्चा संभाला है। एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कैमरे में बच्ची का मूवमेंट दिख रहा है। बच्ची करीब 150 फीट फंसी है।
सासंद हनुमान बेनीवाल ने कोटपूतली में 3 साल की बच्ची चेतना के बोरवेल में गिरने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त की। उन्होने कहा कि 'कोटपूतली तहसील के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी की चार वर्ष की बेटी 700 फिट गहरे बोरवेल में गिर जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद मैने प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की है,प्रशासन व बचाव दल मौके पर है। ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की कामना करता हूं।'
जानकारी के मुताबिक, बोरवेल फेल होने के बाद चेतना के माता-पिता ने उस पर तस्ला रख दिया और गड्डा भरने के लिए जेसीबी को कॉल कर दिया था। इसी दौरान चेतना अपनी बड़ी बहन के साथ बाहर खेलने निकली और पैर फिसलने से गड्डे में जा गिरी।
उन्होंने कहा कि कोटपूतली में तीन वर्षीय चेतना बिटिया के बोरवेल में गिरने की घटना अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिटिया सुरक्षित रूप से बाहर निकले और उसके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें। सभी प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील करता हूं कि मासूम बेटी को जल्द से जल्द बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई, बोरवेल 700 फीट गहरा है। शुरुआत में बच्ची करीब 15 फीट की गहराई में थी, लेकिन अचानक फिसल कर और नीचे चली गई।
डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन से रेस्क्यू के लिए बोरवेल के पास ही खुदाई शुरू कर दी गई है। बचाव कार्य तेजी से जारी है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए निकल चुकी है।
कोटपूतली में प्रशासन ने बचाव कार्य तेज कर दिया है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संसाधन जुटाए गए हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
कोटपूतली एसडीएम बृजेश चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएंगी। वहीं, बोरबेल में बच्ची को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया है और कैमरे से देखने की कोशिश की जा रही है। बोरवेल के अन्दर बच्ची चेतना के रोने की आवाजें भी आ रही है। एसडीएम ने बताया कि दो बच्चियां एक साथ खेल रही थी, उसी समय पैर फिसलने से चेतना 150 फीट के आस-पास बोरबेल में अटक गई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे। साथ में पुलिस जाप्ता, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीन भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात की गई। बचाव कार्य तेजी से जारी है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संसाधन जुटाए गए हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
जयपुर जिले के कोटपूतली में बोरवेल में 3 साल की मासूम गिर गई है। बता दें कि एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है। दो दिन पहले ही बोरवेल से पाइप निकाले गए थे।
Hindi News / Jaipur / Kotputli Borewell Accident Live Update: बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना, कैमरे में दिखी हलचल; रेस्क्यू जारी