जनपद पंचायत क्षेत्र १६ की सदस्य जमना बाई पति चंदभान राजपूत ने बताया कि कई महीनों से समर्रा गांव की जल जीवन मिशन योजना बंद पड़ी है। पत्र में उन्होंने बताया कि ३० वर्षों से नल जल संचालन सरकारी कुआं से होता था। लेकिन जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदार ने पुरानी लाइन को काटकर उसी में नई लाइन को जोड़ दिया है। ठेकेदार ने वार्ड पांच के इंदिरा कॉलोनी और वर्ड ११ में पाइन लाइन को बिछाया गया। लेकिन उसे चालू नहीं किया, वह आज भी बंद पड़ी है। लाइन को सुधार कर नई लाइन को बिछाने की मांग की जा रही है। कलेक्टर, जिला पंचायत, पीएचई और केंद्रीय मंत्री को दिए पत्र में बताया कि संबंधित ठेकेदार ने फर्जी तरीके से कुछ कार्यों को किया गया है। पूर्व सचिव मुकेश मिश्रा ग्राम पंचायत बकपुरा में पदस्थ है और ग्राम पंचायत समर्रा की जन जल योजना को फर्जी हस्ताक्षर करके हैंडओवर कर लिया है। जिसके नल जल योजना के समिति सदस्यों की जानकारी तक नहीं है। उनका कहना था कि महीनों से बिजली मोटर खराब पड़ी है। जिसके कारण टंकी भरना बंद हो गया है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।