जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ पीएल विश्वकर्मा ने बताया कि शरीर को ढकने के लिए जैकेट, स्वेटर के अलावा पर्याप्त गर्म कपड़े और जूते पहने। इस समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। सर्दी खांसी एवं जुकाम के लक्षण होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहे और कोशिश करें कि बाहर यात्रा नहीं करें।
किराना दुकानदार निर्मल कुमार जोशी, पीयूष खरे और रामसिंह लोधी ने बताया कि ठंड के मौसम में काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट की मांग ज्यादा आ रही है। रोजाना ६ से ७ किलो डायफ्रूट बिक रहे है। सर्दी के सीजन को देखते हुए उन्होंने पहले से स्टॉक बुला लिया था। इसके साथ ही पुराने जमाने से पसंद किया जाने वाला नुस्खा है।
रजाई और कंबल दुकानदार फिरोज खान और रामगोपाल ने बताया कि ठंड का असर इतना बढ़ा कि इस साल रजाई कंबल, शॉल का बाजार गर्म है। जो कंबल पिछले दो महीनों में नहीं बिके, इस सप्ताह में बिक गए है। जिसमें सबसे अधिक वजन वाली रजाई की मांग अधिक रही।