टीकमगढ़. नए साल पर पुलिस ने लोगों के गुम मोबाइल वापस कर खुशी दी है। बुधवार को एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूप में 208 लोगों को उनके गुम मोबाइल वापस किए। इन मोबाइल की कीमत 55 लाख रुपए के लगभग बताई गई है। वहीं वर्ष 2024 में पुलिस 400 मोबाइल खोज कर लोगों को वापस कर चुकी है।
टीकमगढ़•Jan 03, 2025 / 05:44 pm•
Pramod Gour
मोबाइल उनके मालिकों को फिर से सौंप दिए
Hindi News / Tikamgarh / नए साल में 208 लोगों को मिले गुम हुए मोबाइल