scriptनए साल में 208 लोगों को मिले गुम हुए मोबाइल | Patrika News
टीकमगढ़

नए साल में 208 लोगों को मिले गुम हुए मोबाइल

टीकमगढ़. नए साल पर पुलिस ने लोगों के गुम मोबाइल वापस कर खुशी दी है। बुधवार को एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूप में 208 लोगों को उनके गुम मोबाइल वापस किए। इन मोबाइल की कीमत 55 लाख रुपए के लगभग बताई गई है। वहीं वर्ष 2024 में पुलिस 400 मोबाइल खोज कर लोगों को वापस कर चुकी है।

टीकमगढ़Jan 03, 2025 / 05:44 pm

Pramod Gour

मोबाइल उनके मालिकों को फिर से सौंप दिए

मोबाइल उनके मालिकों को फिर से सौंप दिए

बीते साल में पुलिस ने 400 मोबाइल किए बरामद, कीमत बताई 1 करोड़

टीकमगढ़. नए साल पर पुलिस ने लोगों के गुम मोबाइल वापस कर खुशी दी है। बुधवार को एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूप में 208 लोगों को उनके गुम मोबाइल वापस किए। इन मोबाइल की कीमत 55 लाख रुपए के लगभग बताई गई है। वहीं वर्ष 2024 में पुलिस 400 मोबाइल खोज कर लोगों को वापस कर चुकी है।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने अपनी टीम के साथ गुम हुए 208 मोबाइल लोगों को उनके सुपुर्द किए। अपने मोबाइल पाकर लोग खुश हो गए। पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने बताया कि जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें सामने आ रही थी। कुछ लोग अपने मोाबइल भूलवश कहीं छोड़ आए थे तो कुछ के चोरी होने की आशंका थी। इस पर साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल को खोजने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि गुम हुए मोबाइल को साइबर सेल ने सर्विलांस पर डाल रखा था। ऐसे में जैसे ही यह मोबाइल कहीं भी चालू किए जा रहे थे पुलिस के पास सूचना पहुंच रही थी। ऐसे में पुलिस ने गुम हुए कुल 208 मोबाइल बरामद कर लिए थे। बुधवार को यह सभी मोबाइल उनके मालिकों को फिर से सौंप दिए गए। सुबह से लोगों को मोबाइल वापस मिलने की सूचना पहुंची तो वह खुश हो गए।

Hindi News / Tikamgarh / नए साल में 208 लोगों को मिले गुम हुए मोबाइल

ट्रेंडिंग वीडियो