scriptपता और मोबाइल अपडेट के लिए आधार केंद्रों पर सुबह से भीड़ | Patrika News
टीकमगढ़

पता और मोबाइल अपडेट के लिए आधार केंद्रों पर सुबह से भीड़

पोस्टऑफिस के बाहर आधार सुधार कराने लगी भीड़।

टीकमगढ़Dec 31, 2024 / 08:18 pm

akhilesh lodhi

पोस्टऑफिस के बाहर आधार सुधार कराने लगी भीड़।

पोस्टऑफिस के बाहर आधार सुधार कराने लगी भीड़।

सबसे अधिक बच्चे, ठंड की ठिठुरन के साथ कर रहे इंतजार

टीकमगढ़. जिले में डाकघर, बैंक, लोकसेवा और सीएससी केंद्रों को छोड़ सभी आधार मशीन बदलने के लिए केंद्र बंद कर दिए है। इस कारण से आधार अपडेट कराने वाले हितग्राहियों की भीड़ दिखाई दे रही है। सबसे अधिक अव्यवस्था डाकघर, बैंक और लोकसेवा केंद्रों में देखने को मिल रही है। जहां पर कोई तीन और कोई चार दिनों से नंबर लगाए है, लेकिन आधार सुधार और अपडेट कराने का नंबर पास नहीं आ रहा है।
सातखेरा के कल्ला राजपूत, रोहित राजपूत, लक्ष्मन रैक वार ने बताया कि यहां से 20 किमी के दायरे में अन्य कोई आधार केंद्र नहीं है। इस कारण से रोजाना दूरदराज के गांवों से महिलाएं बच्चों को लेकर लाइन में लग जाती है। जिसके कारण सबसे अधिक भीड़ आधार अपडेट कराने सोमवार को डाकघर केंद्र पर देखने मिली। इस बीच अव्यवस्था भी देखने को मिली। भीषण ठंड के चलते लंबी लाइन में स्कूली बच्चे दिखाई दिए। जिसमें कई लोग दो दिन और चार दिनों से नंबर लगा रहे है।
ठंड की ठिठुरन में लाइनों के बीच बच्चे
अभिभावक काशीराम यादव, संतोष अहिरवार ने बताया कि स्कूल में बच्चों की अपार आइडी बन रही है। अंकसूची और आधार कार्ड में नाम, जाति, जन्मतिथि अलग-अलग दर्ज है। इसके सुधार के लिए पोस्टऑफिस, सीएससी केंद्र, बैंक, लोकसेवा के साथ अन्य केंद्रों पर चक्कर लगा रहे है। ऐसी भीषण ठंड में सुबह से शाम तक नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि नंबर निकल जाए तो अगले दिन फिर से लाइन में लगना पड़ता है।
आधार में दो बार अपडेट कर सकते नाम
आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी दस्तावेज है। इसमें कई जानकारियां जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता होता है। इन चीजों में बदलाव करने आधार को अपडेट कराना जरूरी रहता है। हालांकि आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कराने कि एक तय सीमा होती है। दो बार आधार कार्ड में नाम अपडेट कर सकते है। जन्म की तारीख एक बार ही बदल सकते है। पता कई बार बदल सकते है।
यह करवा सकते सुधार
बताया गया कि आधार कार्ड का पता और लिंक कई बार करवा सकते है। जन्मतिथि एक बार, नाम दो बार, मोबाइल लिंग कई बार और अपडेट कई बार करवा सकते है।
यह संचालित हो रही आधार मशीने
ई-गर्वनेस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में आठ लोकसेवा केंद्र, ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई बैंक, पोस्ट ऑफिस, सीएससी महिला बाल विकास के साथ अन्य स्थानों पर आधार केंद्र आधार अपडेट और सुधार का कार्य का रहे है। जिले में लगभग २० से अधिक आधार केंद्र है। उन मशीनों को १० दिसंबर को जमा कर लिया था। १५ दिनों पर सबकी आइडी बन जाएगी।
इनका कहना
जिले की आधार मशीनें१० दिसंबर को जमा करवा ली है। उनकी नई आइडी बनाई जा रही है। १५ दिनों में सभी आधार सेंटरों की आइडी वितरण की जाएगी। जिससे आधार अपडेट, मोबाइल लिंक, नाम, जाति सुधार के साथ अन्य का सुधार स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।
पुष्पेंद्र तिवारी, ई-गर्वनेस डीईएम टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / पता और मोबाइल अपडेट के लिए आधार केंद्रों पर सुबह से भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो