scriptWeather News Updates : पछुआ हवाओं ने सर्द किया मौसम, इस हफ्ते यूपी के कई जिलों में और गिरेगा तापमान | UP Weather News Updates cold alert by mausam vibhag | Patrika News
सुल्तानपुर

Weather News Updates : पछुआ हवाओं ने सर्द किया मौसम, इस हफ्ते यूपी के कई जिलों में और गिरेगा तापमान

Weather News Updates- सुलतानपुर जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के अनुसार, इस हफ्ते सुलतानपुर और आसपास के जिलों में तापमान अभी और गिरेगा, पछुआ के प्रभाव से बहुत जल्द ठंडक का प्रभावी असर दिखाई देने लगेगा, चिकित्सकों ने बदलते मौसम में लोंगो से सतर्क रहने की अपील की है…

सुल्तानपुरOct 26, 2021 / 01:13 pm

Hariom Dwivedi

UP Weather News Updates cold alert by mausam vibhag
सुलतानपुर. Weather News Updates-उत्तर प्रदेश से मानसून विदा होते ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सर्दी कब तक आएगी, इसकी कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन पछुआ हवाओं के चलने से कई जिलों के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ गई है। सुलतानपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह और शाम विशेषकर रात में लोग कम्बल का सहारा लेने लगे हैं वहीं, दोपहर में हल्की गर्मी का दौर भी जारी है।
प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर शुरू हो गया है। इससे सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। पछुआ हवा के प्रभाव से सुबह और रात के तापमान में भी अंतर दिख रहा है, जिससे लोगों को रात में कम्बल लेना पड़ रहा है। कूलर-एसी भी चलने बंद हो गये हैं।
पछुआ हवा मौसम को करेगी और ठंडा
अक्‍टूबर महीना बीतने को है। सुबह-शाम कुछ ठंडक जरूर रहती है, लेकिन अब सुलतानपुर समेत प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर शुरू हो गया है। इससे सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। पछुआ हवा के प्रभाव से सुबह और रात के तापमान में भी अंतर दिख रहा है। जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के अनुसार, इस हफ्ते सुलतानपुर और आसपास के जिलों में तापमान अभी और गिरेगा। पछुआ के प्रभाव से बहुत जल्द ठंडक का प्रभावी असर दिखाई देने लगेगा।

Hindi News / Sultanpur / Weather News Updates : पछुआ हवाओं ने सर्द किया मौसम, इस हफ्ते यूपी के कई जिलों में और गिरेगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो