‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर मचा सियासी बवाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में
सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सियासी बवाल मच गया है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता इसका समर्थन कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता इस नारे का विरोध कर रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हर रैली में इस नारे का विरोध कर रहे है और इसको संविधान के खिलाफ बता रहे है। मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में एक रैली में कहा कि यह नारा अतिवादी का प्रतीक है। खरगे ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसा बयान एक आतंक फैलाने वाला दे सकता है, लेकिन मठ के महंत नहीं।
एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।