scriptWeather News Update : नवम्बर में ही दिखने लगेगा शीत लहर का असर, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान | UP Weather News Update cold wave alert by mausam vibhag | Patrika News
सुल्तानपुर

Weather News Update : नवम्बर में ही दिखने लगेगा शीत लहर का असर, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

UP Weather News Update- सुलतानपुर जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में ठंड बढ़ने का कारण प्रशांत महासागर में तूफान ला नीना है, ला नीना के कारण हवाएं भी सामान्य से ज्यादा तेज चलेंगी

सुल्तानपुरNov 10, 2021 / 07:01 pm

Hariom Dwivedi

weather_news_update.jpg
सुलतानपुर. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सुलतानपुर व अन्य कई जिलों में तेजी के साथ गिर रहा है। पारा लुढ़कने का असर यह हो रहा है कि अब दिन की धूप लोगों को भाने लगी है। दूसरी ओर सुबह-शाम लोगों को ठंड परेशान करने लगी है। मौसम विभाग इसका कारण हवाओं के दिशा परिवर्तन करने से ऐसा होना बता रहा है। हवाएं दिशा बदलकर उत्तर दिशा से आ रही रही हैं। इससे हर दिन पारा नीचे की तरफ भाग रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण नवम्बर माह के अंत तक यहां शीत लहर का कहर जारी हो जायेगा और ठंड में इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस साल ठंड कुछ ज्यादा ही पड़ने वाली है। जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में ठंड बढ़ने का कारण प्रशांत महासागर में तूफान ला नीना है। ला नीना के कारण हवाएं भी सामान्य से ज्यादा तेज चलेंगी। जिले में दिन में भी धुंध छाई रही। जिसके कारण लोगों को चटख धूप का दर्शन नहीं हो पा रहा है।
वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए जरूरी है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हवाएं तेज गति से नहीं चलेंगी तो अभी वायु प्रदूषण और बढ़ेगा। जिससे लोगों की आंखों में जलन होने लगेगी। हवाओं की गति बढ़ने या बारिश होने के बाद ही वायु प्रदूषण कंट्रोल होगा।

Hindi News / Sultanpur / Weather News Update : नवम्बर में ही दिखने लगेगा शीत लहर का असर, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो