नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान
श्रीकरणपुर में गुरु गोविंदसिंह जयंती के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन, लंगर आज
नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). गुरु गोविंदसिंह जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा की ओर से निकले नगर कीर्तन में पंज प्यारे व उनके पीछे पालकी में सजे श्रीगुरु ग्रंथ साहिब व सैंकड़ो श्रद्धालु साथ चल रहे थे। सेवादारों ने झाड़ू लगाकर गुरुग्रंथ साहिब के लिए मार्ग की साफ सफाई की। गतका पार्टी ने साहसिक करतब दिखाए। कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर निकले नगर कीर्तन का अरोड़वंश गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, गुरुद्वारा नानक दरबार व अन्य श्रद्धालुओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सेवादार जगतार सिंह व प्रदीपसिंह अश्क ने बताया कि रविवार को अखंड पाठ भोग के बाद सुबह ११ बजे दीवान कीर्तन सजाए जाएंगे। इसमें ढाडी जत्था भाई शौकीन सिंह, भाई इकबाल सिंह, भाई छिंद्र सिंह व हुजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से गुरु महिमा का गान किया जाएगा। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। लंगर सेवा के लिए स्त्री सत्संग सभा, श्रीसुखमणी साहब सेवा सोसायटी व भाई कन्हैया सेवा सोसायटी को दायित्व सौंपा गया है। सेवादार निहाल सिंह, जितेन्द्रसिंह जग्गू, जसपालसिंह बबला, जसविंद्रसिंह जस्सा व गुरप्रीतसिंह चहल आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
Hindi News / Sri Ganganagar / नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान