प्रतिभा:मिस्टर राजस्थान-2024 के रनरअप रहे समीर जसूजा
-मेहनत और प्रतिभा से जीते दिल
-इस प्रतियोगिता में समीर को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का खिताब भी दिया गया
- श्रीगंगानगर.जिला मुख्यालय के वास्तुनगर निवासी समीर जसूजा ने रविवार को जयपुर में आयोजित मिस्टर राजस्थान 2024 के ग्रांड फिनाले में रनरअप का खिताब प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 हजार प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। जिनमें से समीर ने अपनी अनूठी प्रतिभा से अंतिम राउंड में स्थान बनाकर सबको हैरान कर दिया। समीर ने बताया कि मिस्टर राजस्थान 2024 का ग्रांड फिनाले जयपुर में तीन दिन चला। इसमें तीन राउंड हुए। इसमें समीर ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर अंतिम चरण तक पहुंचकर प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया।
- इस प्रतियोगिता में समीर को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का खिताब भी दिया गया। अंत में मिस्टर राजस्थान 2024 के रनरअप के पुरस्कार से समीर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान बॉलीवुड कलाकार ठाकुर अनूप सिंह और प्रतियोगिता के निदेशक अनूप चौधरी ने मिलकर प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि 20 साल के समीर जसूजा न केवल एक उभरते हुए मॉडल हैं,बल्कि डांस,एक्टिंग और एंकरिंग के क्षेत्र में भी महारत हासिल कर रहे हैं। समीर के पिता सुनील जसूजा और मां अध्यापिका रीतू जसूजा ने बताया कि उनका बेटा अपनी मेहनत और समर्पण के साथ इस मुकाम तक पहुंचा हैं।
प्रदर्शन से जीता दर्शकों और जजों का दिल
- समीर ने नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है। इस प्रतियोगिता तैयारी में कमल मक्कड़ का विशेष योगदान रहा है। जिन्होंने समीर को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। कमल ने बताया कि समीर की मेहनत और लगन ने उसे इस प्रतियोगिता में सफलता दिलाई है। समीर के प्रदर्शन ने दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया,और उनकी अदाकारी ने उन्हें विजेता बनने की दिशा में प्रेरित किया।
मेहनत से मिलेगी नई ऊंचाई
- समीर ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहना है कि इस प्रतियोगिता उसे बड़ी सीख मिली है जिससे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा। समीर के भाई रितिक जसूजा का कहना है कि समीर अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पूरी मेहनत कर रहा हैं और उसकी मेहनत एक दिन नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
Hindi News / Sri Ganganagar / प्रतिभा:मिस्टर राजस्थान-2024 के रनरअप रहे समीर जसूजा