scriptक्रमिक अनशन पर बैठे किसान, कल होगा कलक्टर का घेराव | Farmers are on a continuous hunger strike, tomorrow there will be a siege of the collector | Patrika News
श्री गंगानगर

क्रमिक अनशन पर बैठे किसान, कल होगा कलक्टर का घेराव

तय हिस्से के मुताबिक टेल पर पूरा पानी देने की मांग को लेकर एच माइनर के किसानों का धरना 30वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान तीन किसान क्रमिक अनशन पर बैठे।

श्री गंगानगरDec 04, 2024 / 01:31 am

yogesh tiiwari

Three farmers sitting on a hunger strike, tomorrow there will be a gherao of the collector

श्रीकरणपुर. एच नहर टेल पर क्रमिक अनशन के साथ धरना देते गांव नग्गी के किसान।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). तय हिस्से के मुताबिक टेल पर पूरा पानी देने की मांग को लेकर एच माइनर के किसानों का धरना 30वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान तीन किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। करीब एक माह बाद भी मामले में सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी है।
धरने पर बैठे किसानों अनेश बाना, साहबराम तरड़, राजेंद्र सहू, जगदीश झोरड़, समीर भुंवाल, नरेंद्र झोरड़, महेंद्र भुंवाल, अनुराह सहू, श्योपत डूडी, शिवकुमार तरड़, जीतराम डूडी व वेदप्रकाश बाना आदि ने बताया कि एच नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग को लेकर वे चार नवंबर से धरने पर बैठे हैं। इस दौरान शुरुआत में एक सप्ताह तक प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारी यहां आए लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ी। इसके बाद 17 नवंबर को किसानों ने जयपुर जाकर ङ्क्षसचाई मंत्री सुरेश रावत व विभाग के चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा को भी मामले से अवगत कराया तो समस्या हल करने संबंधी आश्वासन दिए लेकिन अभी तक मामले में ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही। ऐसे में किसान और ज्यादा आक्रोशित हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीन किसानों अर्जुनराम झोरड़, राजाराम तरड़ व आतराम डूडी ने क्रमिक अनशन शुरू किया है। यदि जल्द ही मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज करते हुए 5 दिसंबर को जिला कलक्टर का घेराव, 6 दिसंबर को बेमियादी अनशन व 8 दिसंबर को जयपुर कूच करने के बाद वहां पहुंचकर विधानसभा पर धरना लगाया जाएगा।

टेल पर 12 हिस्से पानी देने की मांग कर रहे किसान

किसानों का कहना है कि करीब 15 साल से वे एच नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने वहां जाकर उन्हें एच नहर की टेलों पर पूरा पानी देने संबंधी लिखित आश्वासन तक दिए लेकिन इसकी पालना आज तक नहीं हुई। किसानों का कहना है कि इस बार पूरा 12 हिस्से पानी मिलने पर ही धरना उठाया जाएगा। इसके लिए वे नहर के मोघों की जांच कराने, पुलों के नीचे लगी ठोकर हटाने व कई जगह नहर का बेड ऊंचा होने संबंधी समस्याओं को हल करने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / क्रमिक अनशन पर बैठे किसान, कल होगा कलक्टर का घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो