सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि युवक आकाश की मौत के मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। मौके पर युवक का मोबाइल व अन्य सामान तलाशा जा रहा है। वहां गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त को पत्र देकर गड्ढे से पानी खाली कराने के लिए कहा था। चार दिन से पानी निकालने का काम चल रहा है। रविवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास की स्थिति देखी।
बीस फुट है गहराई
उधर, नगरपरिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की मांग पर पुरानी शुगर मिल के पास स्थित गड्ढे से पानी निकलवाया जा रहा है। गड्ढा करीब बीस फुट गहरा है, जिसमें पंद्रह फुट पानी निकाला जा चुका है और पानी निकालने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पानी खाली कर दिया जाएगा।
यहां भी पढ़े
मशीनों को लग रही जंग, शहरवासी फोगिंग को तरसे – https://goo.gl/8KVmsW
खरीदारी, मनोरंजन और स्वाद का संगम – https://goo.gl/dPQjxQ
सर्विस रोड पर बन रहा मनमर्जी का डिवाइडर – https://goo.gl/FFZnnS
खूनी संघर्ष के बाद तनाव, तीन थानों की पुलिस तैनात https://goo.gl/FqwcwQ
शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने का आरोप – https://goo.gl/gAZDTY
पीटीआई के बाद प्रधानाचार्य की घर वापसी – https://goo.gl/YBLQqt