scriptआकाश मर्डर केस : गड्ढे से निकलवाया जा रहा पानी, जांच कर रही पुलिस | police department investigation to akash murder case | Patrika News
श्री गंगानगर

आकाश मर्डर केस : गड्ढे से निकलवाया जा रहा पानी, जांच कर रही पुलिस

जवाहरनगर थाना इलाके में पिछले दिनों पुरानी शुगर मिल के समीप गड्ढे में एक युवक आकाश की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

श्री गंगानगरApr 09, 2018 / 06:42 am

pawan uppal

water
श्रीगंगानगर.

जवाहरनगर थाना इलाके में पिछले दिनों पुरानी शुगर मिल के समीप गड्ढे में एक युवक आकाश की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल, चप्पल व कपड़े आदि को खोजा जा रहा है। इसके लिए नगरपरिषद की ओर से गड्ढे से पानी निकलवाया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। चार दिन से पानी निकालने का काम चल रहा है। रविवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास की स्थिति देखी।
आधी रात बाद तूफान-बारिश से फसलें गिरीं, सहमे किसान, होर्डिंग उखड़े


सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि युवक आकाश की मौत के मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। मौके पर युवक का मोबाइल व अन्य सामान तलाशा जा रहा है। वहां गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त को पत्र देकर गड्ढे से पानी खाली कराने के लिए कहा था। चार दिन से पानी निकालने का काम चल रहा है। रविवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास की स्थिति देखी।
समान परीक्षा योजना का बनेगा नया पोर्टल


बीस फुट है गहराई
उधर, नगरपरिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की मांग पर पुरानी शुगर मिल के पास स्थित गड्ढे से पानी निकलवाया जा रहा है। गड्ढा करीब बीस फुट गहरा है, जिसमें पंद्रह फुट पानी निकाला जा चुका है और पानी निकालने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पानी खाली कर दिया जाएगा।

यहां भी पढ़े

मशीनों को लग रही जंग, शहरवासी फोगिंग को तरसे – https://goo.gl/8KVmsW

खरीदारी, मनोरंजन और स्वाद का संगम – https://goo.gl/dPQjxQ

सर्विस रोड पर बन रहा मनमर्जी का डिवाइडर – https://goo.gl/FFZnnS

खूनी संघर्ष के बाद तनाव, तीन थानों की पुलिस तैनात https://goo.gl/FqwcwQ

शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने का आरोप – https://goo.gl/gAZDTY

पीटीआई के बाद प्रधानाचार्य की घर वापसी – https://goo.gl/YBLQqt

Hindi News / Sri Ganganagar / आकाश मर्डर केस : गड्ढे से निकलवाया जा रहा पानी, जांच कर रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो