scriptगांव खिचिया में हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार | Patrika News
श्री गंगानगर

गांव खिचिया में हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार

समेेजा थाना अंतर्गत गांव खिचिया के पास 17 एसएडी की ढाणी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

श्री गंगानगरOct 22, 2024 / 01:47 am

yogesh tiiwari

Illegal arms manufacturing factory busted in village Khichiya, 5 arrested

रायसिंहनगर. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

रायसिंहनगर (अनूपगढ़). समेेजा थाना अंतर्गत गांव खिचिया के पास 17 एसएडी की ढाणी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल कालूराम के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांव खिचियां के पास एक ढाणी में हथियार बनाने का अवैध कारोबार होता है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य के निर्देशन में थाना अधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन कर रविवार देर शाम कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जहां अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा था। छापे के दौरान कुछ हथियार निर्मित व कुछ अर्धनिर्मित पाए गए।
थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि हथियारों की अवैध फैक्ट्री में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक मोटरसाइकिल व एक कार भी ज़ब्त की गई है। इन आरोपियों ने ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियारों को लेकर बड़े स्तर पर हथियार बनाने का कार्य किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश होनें की संभावना जताई जा रही है।

ढाणी को सुरक्षित मान शुरू किया अवैध धन्धा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथियार बनाने के धन्धे का मुख्य सरगना सतपाल उर्फ़ एसपी नायक निवासी 6 एनजेडपी है। जो समेजा पुलिस थाने का हिस्ट्रशीटर भी है। 18 एसएडी में उसका मामा रहता है। सूनी जगह ढाणी होने के कारण आरोपियों को हथियारों की फैक्ट्री के लिए जगह सुरक्षित लगी। उसके बाद आरोपी सतपाल ने अपने मामा बलराज नायक व अपने मामा के लडक़े अजय को भी इस धन्धे में शामिल किया गया। उसके बाद श्री गंगानगर से सिकलीगर से संपर्क कर हथियार बनाने की फैक्ट्री लगाने के उपकरण खरीद के बाद काम शुरू किया।

ये हैं आरोपी

सतपाल उर्फ़ एसपी नायक पुत्र गोपी राम निवासी 6 एनजेडपी बलराज पुत्र बिरबलराम निवासी 18एसएडी की ढाणी में सुखदेव सिंह उर्फ कालू पुत्र झुझार सिंह सिकलीगर निवासी श्रीगंगानगर, अजय कुमार पुत्र बलराज निवासी 18 एसएडी, सुभाष पुत्र भागीरथ निवासी मघेवाली ढाणी पुलिस थाना जैतसर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

Hindi News / Sri Ganganagar / गांव खिचिया में हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो