ढाणी को सुरक्षित मान शुरू किया अवैध धन्धा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथियार बनाने के धन्धे का मुख्य सरगना सतपाल उर्फ़ एसपी नायक निवासी 6 एनजेडपी है। जो समेजा पुलिस थाने का हिस्ट्रशीटर भी है। 18 एसएडी में उसका मामा रहता है। सूनी जगह ढाणी होने के कारण आरोपियों को हथियारों की फैक्ट्री के लिए जगह सुरक्षित लगी। उसके बाद आरोपी सतपाल ने अपने मामा बलराज नायक व अपने मामा के लडक़े अजय को भी इस धन्धे में शामिल किया गया। उसके बाद श्री गंगानगर से सिकलीगर से संपर्क कर हथियार बनाने की फैक्ट्री लगाने के उपकरण खरीद के बाद काम शुरू किया।
ये हैं आरोपी
सतपाल उर्फ़ एसपी नायक पुत्र गोपी राम निवासी 6 एनजेडपी बलराज पुत्र बिरबलराम निवासी 18एसएडी की ढाणी में सुखदेव सिंह उर्फ कालू पुत्र झुझार सिंह सिकलीगर निवासी श्रीगंगानगर, अजय कुमार पुत्र बलराज निवासी 18 एसएडी, सुभाष पुत्र भागीरथ निवासी मघेवाली ढाणी पुलिस थाना जैतसर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।