scriptEPS Pension भुगतान के नए पेमेंट सिस्टम से 78 लाख लोगों को होगा फायदा, नया CPPS ऐसे करेगा काम | New EPS pension payment system Trial successful cpps 78 lakh people will benefit windrow money from any bank | Patrika News
राष्ट्रीय

EPS Pension भुगतान के नए पेमेंट सिस्टम से 78 लाख लोगों को होगा फायदा, नया CPPS ऐसे करेगा काम

New CPPC Pension System: नया सीपीपीएस पेंशन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है, क्योंकि मौजूदा पेंशन सिस्टम डीसेंट्रलाइज्ड है।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 06:05 pm

Akash Sharma

EPS Pension Payment System

EPS Pension Payment System

EPS Pension Payment: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को पेंशन सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) के पायलट रन के सफल होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों के 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को अक्टूबर के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की पेंशन वितरण के साथ पायलट रन 29-30 अक्टूबर को पूरा हुआ।

पेंशन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा नया CPPS

नया सीपीपीएस पेंशन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है, क्योंकि मौजूदा पेंशन सिस्टम डीसेंट्रलाइज्ड है और हर जोनल और रीजनल ईपीएफओ ऑफिस ने 3 से 4 बैंकों के साथ अलग-अलग एग्रीमेंट किए हुए हैं। नए सीपीपीएस में पेंशनभोगियों को पेंशन लेने के लिए बैंक जाकर वेरिफिकेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। जैसे ही पेंशन आएगी, तत्काल बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी।

नए सिस्टम के माध्यम से यहां से निकाल सकते हैं पेंशन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए सिस्टम के माध्यम से पेंशनभोगी देश में कहीं भी किसी भी बैंक या ब्रांच में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशनभोगियों की लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करता है और एक निर्बाध और कुशल संवितरण तंत्र सुनिश्चित करता है। नई CPPS प्रणाली जनवरी 2025 तक ईपीएफओ की चल रही IT आधुनिकीकरण परियोजना सेंट्रलाइज्ड आईटी इनेबल्ड सिस्टम (CITES 2.01) के हिस्से के रूप में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी और इससे EPFO के 78 लाख से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री ने कही ये बात

इससे पहले नए सीपीपीएस सिस्टम के ऐलान के समय डॉ. मांडविया ने कहा था कि सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) ईपीएफओ के आधुनिकीकरण में मील का पत्थर है। यह ईपीएफओ को एक अधिक मजबूत, उत्तरदायी और तकनीक-सक्षम संगठन में बदलने के हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अपने सदस्यों और पेंशनभोगियों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News / National News / EPS Pension भुगतान के नए पेमेंट सिस्टम से 78 लाख लोगों को होगा फायदा, नया CPPS ऐसे करेगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो