scriptलॉरेंस गैँग के सात शार्प शूटर्स पुलिस रिमांड पर, लोकल नेटवर्क का खुलासा नहीं | Patrika News
श्री गंगानगर

लॉरेंस गैँग के सात शार्प शूटर्स पुलिस रिमांड पर, लोकल नेटवर्क का खुलासा नहीं

– पूर्व विधायक के भानजे सुनील पहलवान को जान से मारने की थी प्लानिंग

श्री गंगानगरNov 07, 2024 / 11:44 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। पूर्व विधायक राजकुमार गौड के भानजे सुनील शर्मा उर्फ सुनील पहलवान को जान से मारने की प्लानिंग के मामले में सदर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सात शॉप शूटरों को यहां अदालत में पेश किया। वहां से 11 नवम्बर तक पुलिस रिमांड हासिल किया है। सदर थाने में इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना कैम्पस के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। सदर सीआई रमेश न्यौल ने बताया कि दिल्ली की स्पेशल काउंटर इंटेलीजेंस विंग की ओर से लॉरेंस गैँग के साताें शार्प शूटराें को काबू किया था। इसके बाद सुनील पहलवान की ओर से यहां सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में दिल्ली कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट से गिरफतार इन सात शूटरों से पूछताछ की जा रही है। प्रारभिंक पूछताछ में स्वीकारा कि वे सुनील पहलवान की रैकी के लिए श्रीगंगानगर में दो बार आए थे। यहां किन लोगों ने लोकल स्तर पर सुविधा दी और ठहराया गया, इन सवालों के बारे में अलग अलग पुलिस अधिकारियों की ओर से कवायद की जा रही है। सदर पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र गांव 16 केडब्ल्यूडी निवासी 19 वर्षीय सुखराम पुत्र सतीश, अबाेहर के खैरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय साहिल बिश्नोई उर्फ शांति पुत्र सुशील कुमार, गांव खैरपुर निवासी 35 वर्षीय अमर सिंह पुत्र हनुमान, हरियाणा के डबवाली क्षेत्र अबूबशहर निवासी 22 वर्षीय बादल पुत्र ओमप्रकाश, अबूबशहर निवासी 30 वर्षीय प्रमोद उर्फ गुल्लू पुत्र इंद्रजीत, अबूबशहर गांव निवासी 24 वर्षीय संदीप पुत्र सुभाष, बिहार के भागलपुर जिले के गांव झुखुरिया निवासी 26 वर्षीय रिलेष कुमार उर्फ रितेश कुमार उर्फ हरिया पुत्र उमेश दास को गिरफ़तार किया गया है। इस मामले की जांच एसआई गिरधारीसिंह को दी गई है।

इस शूटर ने उगली पूरी प्लानिंग तो हुई छापेमारी

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शॉप शूटर रिलेष कुमार उर्फ रितेश कुमार उर्फ हरिया पुत्र उमेश दास को काबू कर पूछताछ की थी। उसने लाॅरेंस के भाई अनमाेल और अबोहर क्षेत्र खैरपुर गांव निवासी शूटर आरजू बिश्नाेई के इशाराें पर काम करना स्वीकार था। इस शूटर ने यह खुलासा किया कि श्रीगंगानगर में सुनील पहलवान की हत्या के लिए सुपारी मिली हुई हैं। इस खुलासे के बाद स्पेशल टीम ने पुरानी आबादी में पीजी में ठहरे आरोपी सुखराम को काबू किया था। इसके बाद अन्य आरोपियों को पंजाब और हरियाणा से पकड़ा।

अगले दो दिन में होगा पूरा खुलासा

सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके बताए गए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे है। लोकल नेटवर्क के माध्यम से इन आरोपियों को सुनील पहलवान के ठिकाने की रैकी कराई गई या नहीं,यह पूरी कहानी अगले दो दिन में की जाएगी। सीओ सिटी ने बताया कि रैकी के दौरान जहां ये लोग रूके थे, उन ठिकानो के बारे में जानकारी जुटाई गई है।

ऐसे में दो बार कराई रैकी

गैँगस्टर आरजू बिश्नोई ने पिछले साल भी सुनील पहलवान को धमकी दी थी। ऐसे में पहलवान ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था लेकिन इस प्रकरण की जांच आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बावजूद पहलवान ने अपनी सुरक्षा को अधिक मजबूत कर दिया। पहलवान को घेरने के लिए इन सातों शूटरों ने दो बार रैकी की लेकिन पार नहीं पड़ी। दिल्ली की स्पेशल टीम ने श्रीगंगानगर पुलिस को अवगत कराया था कि इस गैेंग ने अपनी पूछताछ में यह खुलासा किया था कि वे पहलवान की कार में जीपीएस नहीं लगा सके, ऐसे में पहलवान उनकी पहुंच से दूर हो गया।

Hindi News / Sri Ganganagar / लॉरेंस गैँग के सात शार्प शूटर्स पुलिस रिमांड पर, लोकल नेटवर्क का खुलासा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो