scriptपत्तागोभी की फसल पर पिता ने छिड़का था कीटनाशक, स्कूल से लौटी स्नेहा ने खाया पत्ता, फिर हो गई मौत | Teenage girl dies due to harmful effects of pesticide in Sri Ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

पत्तागोभी की फसल पर पिता ने छिड़का था कीटनाशक, स्कूल से लौटी स्नेहा ने खाया पत्ता, फिर हो गई मौत

Sriganganagar News: मृतका के चाचा मांगीलाल ने पुलिस को बताया कि मृतका के पिता अश्विनी सब्जी उत्पादन का काम करते हैं। उन्होंने पत्तागोभी की फसल बोई हुई है।

श्री गंगानगरDec 26, 2024 / 09:31 am

Rakesh Mishra

Cabbage crop

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र के गांव एक वी की रोही में कीटनाशी के दुष्प्रभाव से किशोरी की मौत हो गई। मृतका के चाचा ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय स्नेहा की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। उसे 18 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मृतका के चाचा मांगीलाल ने पुलिस को बताया कि मृतका के पिता अश्विनी सब्जी उत्पादन का काम करते हैं। उन्होंने पत्तागोभी की फसल बोई हुई है।

बेहोश हुई बच्ची

इस पर अश्विनी ने 18 दिसंबर को ही कीटनाशी का छिड़काव किया था। स्नेहा दोपहर बाद स्कूल से लौटकर खेत पहुंची। उसने अनजाने में पत्तागोभी के पत्ते तोड़कर खा लिए। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। थोड़ी देर में ही वह बेहोश हो गई। पता चलने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान 24 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Sri Ganganagar / पत्तागोभी की फसल पर पिता ने छिड़का था कीटनाशक, स्कूल से लौटी स्नेहा ने खाया पत्ता, फिर हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो