सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सदर पुलिस थाना लेकर आई। वहीं, दोनों शवों को सूरतगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद मृतकों के परिजनों को भी सूचित किया। पुलिस ने दोनों शवों का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।
सदर थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे बिशनपुरा निवासी गुरुप्रीत सिंह(19) पुत्र रिछपाल सिंह व रवि (22) पुत्र गुरप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाइवे संख्या 62 पर चार डीबीएन के पास सामने से आ रही सेना की जिप्सी व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए तथा बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। वही, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया।