scriptरोडवेज बस का औचक निरीक्षण, 13 बेटिकट यात्री पकड़े | Patrika News
श्री गंगानगर

रोडवेज बस का औचक निरीक्षण, 13 बेटिकट यात्री पकड़े

-365 हैड से श्रीगंगानगर जा रही थी निगम की बस

श्री गंगानगरJan 25, 2025 / 12:51 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को निगम की बसों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण 365 हैड से चलकर श्रीगंगानगर जाने वाली बस पर रायसिंहनगर में सुबह सवा ग्यारह बजे किया गया।
  • निगम के मुख्य प्रबंधक चौधरी के अनुसार निरीक्षण के दौरान बस में 13 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए। यात्रियों से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि परिचालक कुलदीप सिंह ने 505 रुपए की वसूली की थी, लेकिन टिकट नहीं दिया गया। इसको गंभीर उल्लंघन मानकर परिचालक सिंह के खिलाफ रेड मार्क का निशान लगाया गया। चौधरी ने बताया कि परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और 16 सीसी की चार्जशीट तैयार करते हुए जयपुर मुख्यालय पर निलंबन की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि यह बस रात्रि को 365 हैड ठहरती है और सुबह वापस वहां से चलकर श्रीगंगानगर आती है।

बस सारथी को किया ब्लैक लिस्ट

  • इससे पहले,16 जनवरी को बीकानेर डिपो की बस बीकानेर-बठिंडा जा रही थी। इस बस का मुख्य प्रबंधक चौधरी ने इंटर स्टेट निरीक्षण किया गया, जिसमें गिदड़बाहा में 9 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया। इस पर परिचालक बस सारथी राधाकृष्ण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निगम ने ब्लैक लिस्ट किया गया।

बिना टिकट यात्रा पर दस गुणा जुर्माना का प्रावधान

  • राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। निगम की गाइड लाइन के अनुसार तीन से अधिक बिना टिकट यात्री पाए जाने पर रेड मार्क का निशान लगाया जाता है और बिना टिकट यात्रा पर दस गुणा राशि की वसूली का प्रावधान है। मुख्य प्रबंधक चौधरी ने बताया कि निगम की बस में तीन यात्री बिना टिकट पाए जाने पर परिचालक के रेड मार्क का निशान और निलंबन की कार्रवाई की जाती है,जबकि इससे कम बिना टिकट कोई यात्री पाए जाते हैं तो विभाग की गाइड लाइन के अनुसार जुर्माना वसूल किया जाता है। यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया जाता तो उससे दस गुणा राशि की वसूली का प्रावधान है।

Hindi News / Sri Ganganagar / रोडवेज बस का औचक निरीक्षण, 13 बेटिकट यात्री पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो