scriptUttarakhand Nikay Chunav Results 2025: 11 में से 10 नगर निगमों पर जीती बीजेपी, एक पर निर्दलीय का कब्जा | Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: BJP won 10 out of 11 municipal corporations, one was captured by an independent | Patrika News
राष्ट्रीय

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: 11 में से 10 नगर निगमों पर जीती बीजेपी, एक पर निर्दलीय का कब्जा

Uttarakhand Nikay Chunav: प्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

देहरादूनJan 26, 2025 / 07:00 pm

Ashib Khan

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। प्रदेश की 11 सीटों में से बीजेपी ने 10 पर जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत हासिल की है। प्रदेश के सबसे बडे़ और पुराने नगर निगम देहरादून में बीजेपी ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने यहां से 1,05,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। वहीं पिथौरागढ़ नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल सिर्फ 17 मतों से विजयी रही है। निकायों की इस जीत ने आगामी पंचायती चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को मजबूत किया है।

सीएम धामी ने दी बधाई

प्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत (Uttarakhand Nikay Chunav Results) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जनता जनार्दन ने अपने आशीष से सुयोग्य जनप्रतिनिधियों का चयन कर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। अब यह सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्य है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास को गति दें और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

सभी 11 मेयर पदों पर इन लोगों की हुई जीत

जगह पार्टी जीते प्रत्याशी का नाम
हल्द्वानीBJPगजराज बिष्ट
पिथौरागढ़BJPकल्पना देवलाल
अल्मोड़ाBJPअजय वर्मा
श्रीनगरनिर्दलीयआरती भंडारी
कोटद्वारBJPशैलेंद्र सिंह रावत
रुद्रपुरबीजेपीविकास शर्मा
देहरादूनबीजेपीसौरभ थपलियाल
काशीपुरबीजेपीदीपक बाली
ऋषिकेशबीजेपीशंभू पासवान
रुड़कीबीजेपीअनिता देवी अग्रवाल
हरिद्वारबीजेपीकिरण जैसल

सभासद-पार्षदों के 1208 पदों के परिणाम-रुझान

इसमें से 1057 सीटों का परिणाम घोषित हो गया है। बीजेपी ने 326 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 129 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा 598 सीटों पर निर्दलीय ने जीत हासिल की। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली हैं। आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीती है।

Hindi News / National News / Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: 11 में से 10 नगर निगमों पर जीती बीजेपी, एक पर निर्दलीय का कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो