scriptLoan Recovery: लोन वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान एक और महिला ने किया सुसाइड, 5 दिन में दूसरी घटना | Loan Recovery: Troubled by harassment by loan recovery agents, woman commits suicide, second incident in 5 days | Patrika News
राष्ट्रीय

Loan Recovery: लोन वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान एक और महिला ने किया सुसाइड, 5 दिन में दूसरी घटना

Loan Recovery: मैसूर जिले में एक महिला ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के डर से आत्महत्या कर ली।

बैंगलोरJan 27, 2025 / 12:20 pm

Shaitan Prajapat

suicide
Loan Recovery: माइक्रोफाइनेंसिंग संस्थानों द्वारा कर्जदारों को परेशान किए जाने से बचाने के कर्नाटक सरकार के आश्वासन के बावजूद, मैसूर जिले में एक महिला ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के डर से आत्महत्या कर ली। बीते पांच दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 22 जनवरी को रामनगर जिले में ऋण वसूली एजेंटों द्वारा परेशान किए जाने के बाद 60 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामनगर के थिम्मैयानाडोड्डी गांव की निवासी यशोदाम्मा के रूप में हुई थी।

मुख्यमंत्री के गृह जिला में परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड

महिला के सुसाइड करने का नया मामला मैसूर से सामने आया है। यह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का गृह जिला है। घटना की बात करें तो यह मैसूर जिले के अंबाले गांव की है। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 53 वर्षीय जयशीला के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला ने जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।

खेती और डेयरी फार्मिंग के लिए लिया था 5 लाख का लोन

परिवार के मुताबिक, जयशीला ने खेती और डेयरी फार्मिंग के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया था। उसे हर महीने 20,000 रुपये की ईएमआई देनी थी। हालांकि, लोन की रकम से खरीदी गई गाय की मौत हो गई। फसल की अच्छी कीमत नहीं मिलने के कारण महिला को नुकसान भी हुआ। इसके बाद महिला ऐसी स्थिति में पहुंच गई थी जहां उसके लिए सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो गया था। उसने खेती में इस्तेमाल होने वाली जहरीली गोलियां खरीदीं और पास के हुल्लाहल्ली गांव में आत्महत्या कर ली। नंजनगुड ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें

बुजुर्ग महिला ने कर्ज वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दी, सात एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज


सीएम सिद्धारमैया ने की थी हाई लेवर मीटिंग

बता दें कि 25 जनवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने माइक्रोफाइनेंस संस्थानों के कारण लोगों के सामने आने वाली समस्याओं पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। मीटिंग के बाद विधान सौध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम ने घोषणा की कि सरकार माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से ऋण लेने वाले उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

जबरन ऋण वसूली के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उधारकर्ताओं को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए जल्द ही एक अध्यादेश के जरिए नया कानून बनाया जाएगा। जबरन ऋण वसूली में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। कानून में स्वैच्छिक रूप से शिकायत दर्ज करने का प्रावधान भी होगा।

Hindi News / National News / Loan Recovery: लोन वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान एक और महिला ने किया सुसाइड, 5 दिन में दूसरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो