scriptRailway News : रेलवे का बड़ा फैसला, राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्री हो जाएं अलर्ट, 3 अहम ट्रेनें रद्द | Railway Big Decision Rajasthan Passengers Going Maha Kumbh should be Alert three important Trains Cancelled | Patrika News
जयपुर

Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला, राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्री हो जाएं अलर्ट, 3 अहम ट्रेनें रद्द

Railway News : राजस्थान से प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले यात्री अलर्ट हो जाएं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनें रद्द कर दी है। यात्रा से पहले एक बार चेक कर लें नहीं तो हो सकती है परेशानी। जानें किन ट्रेनों को किया गया है रद्द।

जयपुरJan 25, 2025 / 12:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Big Decision Rajasthan Passengers Going Maha Kumbh should be Alert three important Trains Cancelled
Railway News : राजस्थान से प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले यात्री अलर्ट हो जाएं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनें रद्द कर दिया है। यात्रा से पहले एक बार चेक कर लें नहीं तो परेशानी हो सकती है। कुंभ मेले के दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ये ट्रेनें जयपुर-प्रयागराज होकर संचालित होती है। ऐसे में इन ट्रेनों के कैंसिल होने से महाकुंभ जानेवाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक दबाव के कारण 25 जनवरी को गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 30 जनवरी को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस व 4 फरवरी को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन प्रारिभक स्टेशन से रद्द रहेगा।

संचालन संबंधी कारणों से ये ट्रेनें की गई रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया संचालन संबंधी कारणों से ये ट्रेनें रद्द की गई है। इसके अलावा महाकुंभ के लिए कई अन्य ट्रेनें संचालित की जा रही है। यात्री उन ट्रेनों के जरिए यात्रा कर सकते है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-food-security-act-new-update-new-guidelines-issued-will-be-implemented-from-26-january-19343803" target="_blank" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-food-security-act-new-update-new-guidelines-issued-will-be-implemented-from-26-january-19343803" rel="noreferrer noopener">राजस्थान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर नया अपडेट, नए दिशा निर्देश जारी, पर 26 जनवरी से होंगे लागू

रद्द की गई ट्रेनें

1- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12307): 4 फरवरी 2025 को।
2- हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22307): 30 जनवरी 2025 को।
3- गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15634): 25 जनवरी 2025 को।

Hindi News / Jaipur / Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला, राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्री हो जाएं अलर्ट, 3 अहम ट्रेनें रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो