scriptUNIRAJ Admit Card: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG,PG कोर्स के लिए जारी किया एडमिट कार्ड | UNIRAJ Admit Card Rajasthan University released admit card for UG PG courses | Patrika News
शिक्षा

UNIRAJ Admit Card: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG,PG कोर्स के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

University Of Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रों को UG और PG, सर्टिफिकेट और अन्य कोर्सों में में एडमिशन देता है। यह विश्वविद्यालय अपने प्रमुख पाठ्यक्रमों जैसे बीटेक और एमबीए के लिए जाना जाता है।

जयपुरJan 27, 2025 / 12:45 pm

Anurag Animesh

UNIRAJ Admit Card

UNIRAJ Admit Card

University Of Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय (UNIRAJ) ने यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने UG और PG परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट univraj.org से डाउनलोड कर सकते हैं। जनवरी से फरवरी 2025 के बीच Arts, Science और Commerce विषयों में यूजी और पीजी सेमेस्टर I और III की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की विस्तृत समय-सारणी भी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
यह खबर भी पढ़ें:- CBSE Board Exam 2025: नकल रोकने के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, पकड़े जाने पर परीक्षा से दो साल का लगेगा प्रतिबंध

University Of Rajasthan: कई कोर्सों की होती है पढ़ाई


राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रों को UG और PG, सर्टिफिकेट और अन्य कोर्सों में में एडमिशन देता है। यह विश्वविद्यालय अपने प्रमुख पाठ्यक्रमों जैसे बीटेक और एमबीए के लिए जाना जाता है। यूनिवर्सिटी में Arts, Science, Management, Law, Education और Social Sciences सहित कई विषयों में कोर्स उपलब्ध हैं।

UNIRAJ: ऐसे भी मिलता है दाखिला


राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा और योग्यता दोनों के आधार पर दिया जाता है। यह विश्वविद्यालय PIM-MAT, NEET SS, NEET PG और URATPG जैसी परीक्षाओं के माध्यम से भी एडमिशन देता है। योग्य छात्रों को राजस्थान सरकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

UNIRAJ Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट univraj.org पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर “Student Life” सेक्शन के अंतर्गत “परीक्षा” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

नए पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर जाएं।


अपने यूजी या पीजी सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक चुनें।


लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।


आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

डाउनलोड के ऑप्शन से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी में APAAR ID के इस्तेमाल पर NTA ने जारी किया नोटिस, जानें अब आईडी जरूरी है या नहीं?

Hindi News / Education News / UNIRAJ Admit Card: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG,PG कोर्स के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो