ऐसे पकड़ी गई चोरी
एफ नहर के चक 36 एफ के मोघे पर 10 इंच की पाइप चोरी होने लगी तो टेल पर जल स्तर दो से तीन इंच नीचे हो गया। इस पर टेल के व अन्य किसान जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष हरप्रीत सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां पाइप के जरिए पानी की चोरी की जा रही थी। वहां मौजूद बलविन्द्र सिंह व उसके भाई बलजीत ङ्क्षसह के साथ इनकी कहासुनी हुई। पानी चोरी पकडऩे वाले किसानों का आरोप है कि इन लोगों ने उनके उपर ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया।
थाने पर धरना देंगे
पानी चोरी के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने तक एफ नहर के किसान केसरीसिंहपुर थाने में ही बैठे रहे। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल भी इनके साथ थे। गिल ने बताया कि पुलिस ने पानी चोरी के आरोपी किसानों को गिरफ्तार नहीं किया और उनके ट्रैक्टर को जब्त नहीं किया तो एफ नहर के किसान थाने में धरना देंगे।