scriptपानी चोरी पकड़ने वाले किसानों पर हमला | Farmers caught stealing water attacked | Patrika News
श्री गंगानगर

पानी चोरी पकड़ने वाले किसानों पर हमला

गंगनहर प्रणाली की एफ नहर से मंगलवार रात पानी चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए किसानों के खिलाफ जल संसाधन विभाग ने केसरीसिंहपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है

श्री गंगानगरDec 05, 2024 / 01:17 am

yogesh tiiwari

Attack on farmers caught stealing water

केसरीसिंहपुर. थाने के समक्ष धरना देते हुए किसान।

श्रीगंगानगर./केसरीसिंहपुर. गंगनहर प्रणाली की एफ नहर से मंगलवार रात पानी चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए किसानों के खिलाफ जल संसाधन विभाग ने केसरीसिंहपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पानी चोरी का यह मामला चक 36 एफ का है। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने सुबह 11 बजे केसरीसिंहपुर पुलिस थाना के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और विभाग के प्रति अपना रोष जताया। धरना प्रदर्शन की खबर मिलने पर शाम को विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के श्रीकरणपुर उपखंड की सहायक अभियंता रेखा कुमारी मीना की लिखित रिपोर्ट पर चक 36 एफ के मोघे पर पाइप लगाकर पानी चोरी करने के आरोप में इसी चक के बलविन्द्र सिंह पुत्र हरमन्दर सिंह व उसके भाई बलजीत सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के साथ पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इन दोनों पर पानी चोरी पकडऩे गए किसानों पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। विभाग ने इसकी वीडियोग्राफी उपलब्ध करवाने की बात कही है। प्रदर्शन करने वालों में 36 एफ के संगम अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, एफडी माइनर के अवतार सिंह चक ख्यालीवाला के जमनाराम, एक बीए के गुरपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए।

ऐसे पकड़ी गई चोरी

एफ नहर के चक 36 एफ के मोघे पर 10 इंच की पाइप चोरी होने लगी तो टेल पर जल स्तर दो से तीन इंच नीचे हो गया। इस पर टेल के व अन्य किसान जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष हरप्रीत सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां पाइप के जरिए पानी की चोरी की जा रही थी। वहां मौजूद बलविन्द्र सिंह व उसके भाई बलजीत ङ्क्षसह के साथ इनकी कहासुनी हुई। पानी चोरी पकडऩे वाले किसानों का आरोप है कि इन लोगों ने उनके उपर ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया।

थाने पर धरना देंगे

पानी चोरी के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने तक एफ नहर के किसान केसरीसिंहपुर थाने में ही बैठे रहे। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल भी इनके साथ थे। गिल ने बताया कि पुलिस ने पानी चोरी के आरोपी किसानों को गिरफ्तार नहीं किया और उनके ट्रैक्टर को जब्त नहीं किया तो एफ नहर के किसान थाने में धरना देंगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / पानी चोरी पकड़ने वाले किसानों पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो